Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Constable Recruitment Police arrested solver who appeared in exam in place of someone else

यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंध लगाने की कोशिश, दूसरी की जगह परीक्षा देने पहुंचे सॉल्वर को पुलिस ने दबोचा

  • देवरिया में पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार को एक सॉल्वर को पकड़ा गया। वह बलिया के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने पहुंचा था। बॉयोमेट्रिक जांच के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तानSat, 24 Aug 2024 09:04 PM
share Share

यूपी के देवरिया में पुलिस भर्ती परीक्षा में शनिवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए एक साल्वर को पकड़ लिया गया। वह बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला है। बलिया जिले के अभ्यर्थी की जगह वह परीक्षा दे रहा था। बायोमेट्रिक जांच के दौरान पुलिस ने उसे दबोचा। पुलिस सल्वर और अभ्यर्थी दोनों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई में जुटी है।

जनपद देवरिया के सदर कोतवाली स्थित बाबा राघव दास इंटर कॉलेज में आरक्षी भर्ती परीक्षा में शनिवार को द्वितीय पाली में विनय तिवारी पुत्र जगलाल तिवारी निवासी भगू टोला थाना मनेर जनपद भोजपुर,बिहार बायोमैट्रिक चेकिंग के दौरान दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया। वह बलिया जिले के रसड़ा थाने के परसिया गांव के रहने वाले कन्हैया लाय यादव के बेटे राकेश यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद राकेश यादव को भी दबोच लिया। दोनों के खिलाफ देवरिया सदर कोतवाली में केस दर्ज करते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में एसपी देवरिया संकल्प शर्मा ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के बीआरडी इंटर कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक साल्वर को दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ा गया। पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उससे मिली जानकारी के आधार पर परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद अभ्यर्थी को भी दबोच लिया गया है। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।

दूसरे दिन 9 अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा सिपाही के 60244 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में कुल 9 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। वहीं, पिछले तीन दिनों में कुल 18 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है। जबकि 15 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। शनिवार को पूरे प्रदेश में कुल 72 संदिग्ध अभ्यर्थी पाए गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें