Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath to Visit Prayagraj for checking Preparations before PM Narendra Modi Visit

सीएम योगी दो दिन के लिए करेंगे प्रयागराज दौरा, पीएम मोदी के आने से पहले करेंगे समीक्षा

विधानसभा उपचुनाव के बाद अब महाकुम्भ की और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर है। पीएम के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 21 Nov 2024 09:49 AM
share Share

विधानसभा उपचुनाव के बाद अब महाकुम्भ की और प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों पर जोर है। पीएम के 13 दिसंबर के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज आ सकते हैं। इस दौरान सीएम यहां पर महाकुम्भ के कार्यों की समीक्षा करेंगे और प्रधानमंत्री के भ्रमण स्थल व सभा के बारे में जरूरी दिशा निर्देश देंगे। इसे लेकर प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार दोपहर अफसरों की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में जिला प्रशासन, मेला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सभी अफसर मौजूद रहेंगे। जिसमें पीएम और सीएम के प्रस्तावित कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी और रूपरेखा तय की जाएगी।

विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 23 नवंबर को है। सीएम कार्यालय से मिले संकेत के अनुसार सीएम 23 या 24 नवंबर को प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान रात प्रयागराज में ठहर सकते हैं। सीएम कार्यालय से संकेत मिलने के बाद प्रयागराज में जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सर्किट हाउस में उनके ठहरने का प्रबंध, सीएम के ठहरने के दौरान भोजन का प्रबंध आदि की तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। सीएम प्रयागराज में रात ठहर सकते हैं। इस दौरान रात में स्थलीय भ्रमण करेंगे और दिन के वक्त एक-एक परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री 23 या 24 को प्रयागराज आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अलीगढ़ में हादसा, यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक भिड़ी, 5 की मौत, 15 से अधिक घायल

आज बैठक में तय होगी अफसरों की जिम्मेदारी
प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय में गुरुवार को अफसरों की बैठक बुलाई गई है। इस दौरान महाकुम्भ के सभी कार्यों की समीक्षा की जाएगी और पीएम व सीएम के कार्यक्रम के लिए एक एक अफसर की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले प्रयागराज पहुंचेगा ‘निषादराज’
महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को प्रयागराज आएंगे। पीएम के आगमन से पहले काशी से निषादराज क्रूज लाइनर प्रयागराज आएगा। इसके पांच दिसंबर को प्रयागराज पहुंचने की तैयारी है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और देश विदेश के पर्यटकों के पहुंचने के कारण प्रदेश सरकार इसे और भव्य बनने की तैयारी में जुटी है।

प्रयागराज में क्रूज लाइनर की सेवा देने के लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने जिलाधिकारी वाराणसी को पत्र लिखा था। जिस पर सहमति बन चुकी है। सबकुछ सही रहा तो पांच दिसंबर को निषादराज क्रूज लाइनर वाराणसी से प्रयागराज आएगा। इसके साथ ही अलकनंदा और विवेकानंद क्रूज भी लाए जाएंगे। वाराणसी से क्रूज प्रयागराज भेजने के लिए एक निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी जा चुकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें