Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath Rally in Mirzapur Kachvan for By Elections Security increased

यूपी उपचुनाव के लिए मिर्जापुर के कछवां में आज सीएम योगी की जनसभा, पुलिस सुरक्षा बढ़ी

मिर्जापुर के मझवां उपचुनाव में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को दोपहर 1.50 बजे कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 10 Nov 2024 09:39 AM
share Share
Follow Us on

मिर्जापुर के मझवां उपचुनाव में चुनाव प्रचार तेज हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 नवंबर को दोपहर 1.50 बजे कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है। आला अफसरों ने शनिवार को तैयारियों का जायजा लिया। कछवां से पहले मुख्यमंत्री कटेहरी क्षेत्र में जनसभा करेंगे। कछवां के बाद वह अपराह्न तीन बजे प्रयागराज रवाना हो जाएंगे।

पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश
मिर्जापुर जिले के कछवां में दस नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ का आगमन हो रहा है। सीएम कछवां में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 1200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को शनिवार की शाम जनसभा स्थल पर ही बैठक डीएम प्रियंका निरंजन व एसपी अभिनंदन ने ब्रीफ किया। कहाकि ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:व्‍यापारी का अपहरण, निर्वस्‍त्र कर वीडियो बनाया, वसूल लिए डेढ़ लाख; 3 गिरफ्तार

ब्रीफिंग के दौरान स्थानीय व दूसरे जनपद से ड्यूटी के लिए आए पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी को उच्चतम सुरक्षा श्रेणी को देखते हुए लगी समस्त ड्यूटियों व रूट व्यवस्था के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बनाए गए विभिन्न प्वाइंट पर नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी को पूर्ण सतर्कता और मुस्तैदी के साथ अपनी अपनी ड्यूटी संपादित करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ब्रीफिंग के दौरान एएसपी सिटी नितेश सिंह, एएसपी ऑपरेशन, एडीएम समेत अन्य पुलिस अधिकारी रहे।

ईवीएम एवं वीवीपैट के आवागमन की होगी मॉनीटरिंग
मिर्जापुर जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने मझवां विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान जीपीएस ट्रैकिंग सुविधा युक्त वाहनों से ईवीएम एवं वीवीपैट के आवागमन की मानिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। बंदोबस्त अधिकारी नरेंद्र सिंह को कंट्रोल रूम का प्रभारी अधिकारी और एआरटीओ विजय प्रताप सिह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रिपुसुदन लाल आर्य व सहायक चकबंदी अधिकारी रोहित कुमार यादव को सहायक प्रभारी अधिकारी का दायित्व सौंपा है। ईवीएम कंट्रोल रूम का नम्बर 05442-257520 है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें