Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP CM Yogi Adityanath in Ambedkarnagar to innaugurate 12 Arab 31 crore rupees worth schemes Yojana

सीएम योगी आज अम्बेडकरनगर को देंगे अरबों रुपए के विकास कार्यों की सौगात

अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिले में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री रविवार को सौगातों की बारिश करेंगे। भीटी तहसील क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया में सीएम योगी आदित्यनाथ 12 अरब 31 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अंबेडकरनगरSun, 8 Sep 2024 02:18 AM
share Share

अम्बेडकरनगर के कटेहरी विधानसभा उपचुनाव के दृष्टिगत जिले में दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री रविवार को सौगातों की बारिश करेंगे। भीटी तहसील क्षेत्र के हीड़ी पकड़िया में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 अरब 31 करोड़ रुपए की लागत की 6778 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसमें सड़कों का लोकार्पण और शिलान्यास के अलावा धार्मिक स्थलों का पर्यटन के रूप में विकास शामिल है। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से रविवार को सुबह 11 बजे कार्यक्रम स्थल हीड़ी पकड़िया पहुंचेंगे।

आगामी दिनों में कटेहरी विधानसभा का उपचुनाव होना है। भाजपा पिछले कई बार से इस सीट को जीत नहीं सकी है। उपचुनाव में मुख्यमंत्री ने इस सीट को जीतने की जिम्मेदारी खुद ली है, जिसके चलते वह लगातार जनपद में दौरा कर समीक्षा और बैठक कर रहे हैं। पिछले दिनों कटेहरी बाजार के देव इंद्रावती कॉलेज में रोजगार मेले में भी मुख्यमंत्री पहुंचे थे और बड़ी संख्या में युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया था।

इसके अलावा उद्यम लगाने के लिए ऋण भी वितरित किए गए थे। इसी क्रम में मुख्यमंत्री रविवार को भीटी विकासखंड के हीड़ी पकड़िया में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। इसमें विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया गया है। मुख्यमंत्री विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के बाद भीड़ को संबोधित भी करेंगे। इसके लिए प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री इस दौरान युवाओं को टैबलेट भी देंगे। मुख्यमंत्री के जनपद में कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह दो दिन पहले से ही डेरा डाले हुए हैं। शनिवार को उन्होंने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यकर्ताओं के घर पर कार्यक्रम कर उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री के आगमन के चलते जिले के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। टिकट के जो दावेदार हैं उन्होंने कार्यक्रम स्थल को होल्डिंग और बैनर से पूरी तरहपाटदियाहै।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें