Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP By Elections BJP Promotion Begins From west CM Yogi Adityanath Rally in Kundarki and Meerapur

यूपी उपचुनाव: सीएम योगी कुंदरकी के भदासना में कल फूंकेंगे चुनावी बिगुल, मीरापुर में भी होगी जनसभा

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आठ नवंबर को जनसभा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। वह पश्चिम यूपी से चुनावी जनसभा की शुरुआत करेंगे। उनकी जनसभा कुंदरकी क्षेत्र के भदासना में होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 7 Nov 2024 06:43 AM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आठ नवंबर को जनसभा कर चुनावी बिगुल फूंकेंगे। वह पश्चिम यूपी से चुनावी जनसभा की शुरुआत करेंगे। उनकी जनसभा कुंदरकी क्षेत्र के भदासना में होगी। भाजपा ने इस जनसभा में सिर्फ कुंदरकी क्षेत्र के लोगों को बुलाया है। एयरपोर्ट के पास हाईवे के किनारे जनसभा को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। भाजपा के स्थानीय स्तर के नेताओं ने कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी है। भदासना की सीमा में ही कार्यक्रम स्थल है। यह कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है।

मुख्यमंत्री का अभी सरकारी कार्यक्रम जारी होना शेष है पर आठ की जनसभा तय हो चुकी है। इस जनसभा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के भी पहुंचने की संभावना है। प्रदेश अध्यक्ष का यह गृह जनपद भी है। इस लिए उनकी उपस्थिति अहम होगी। भाजपा ने रामवीर सिंह को इस बार कुंदरकी से प्रत्याशी बनाया है। उनके लिए मुख्यमंत्री वोट मांगने आएंगे। इसके साथ ही मुरादाबाद के उप चुनाव में चार प्रभारी मंत्री हैं। वह सभी इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:यूपी में बिजली के स्मार्ट मीटर जांच में फेल पाए गए, ये खामियां आई हैं सामने

कुंदरकी उप चुनाव में भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पहले से ही बूथ स्तर पर पार्टी के पदाधिकारी जुटे हैं। भाजपा नेताओं में मुख्मंयत्री योगी यहां पहली जनसभा करेंगे। इसके बाद डिप्टी सीएम का भी कार्यक्रम लगाया जाएगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री की भव्य जनसभा की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसमें कुंदरकी क्षेत्र के मतदाताओं को बुलाया है। अन्य विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ता नहीं आएंगे। पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में जरूर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी होना शेष है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें