Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP by election results Now turn of results in UP counting of votes will start at exactly 8 o clock trend from 9 o clock

UP by-election: यूपी में अब उपचुनाव के रिजल्ट की बारी, ठीक आठ बजे शुरू हो जाएगी मतगणना, नौ बजे से रुझान

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अब गिनती और रिजल्ट की बारी है। शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुबह करीब नौ बजे से रुझाने आने शुरू हो जाएंगे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 22 Nov 2024 09:18 PM
share Share

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अब गिनती और रिजल्ट की बारी है। शनिवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सुबह करीब नौ बजे से रुझाने आने शुरू हो जाएंगे। माना जा रहा है कि दोपहर एक बजे से नए विधायकों के नामों का ऐलान भी होने लगेगा। उपचुनाव हालांकि अक्सर सत्ताधारी दल के पक्ष में जाते रहे हैं लेकिन लोकसभा चुनावों में भाजपा को मिली हार के बाद उपचुनाव प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है।

मंगलवार 20 नवंबर को मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर (अलीगढ), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अंबेडकरनगर) एवं मझवां (मिर्जापुर) विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी। शनिवार को मतगणना के बाद 90 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। सबसे ज्यादा उम्मीदवार (14) गाजियाबाद से और सबसे कम (पांच-पांच) खैर और सीसामऊ से चुनाव लड़ रहे हैं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मीरापुर, कुन्दरकी, गाजियाबाद, खैर (अजा), करहल, सीसामऊ, फूलपुर, कटेहरी एवं मझवां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उप निर्वाचन की मतगणना 23 नवम्बर को होगी। यह मतगणना उपचुनाव वाली सीटों के जिला मुख्यालयों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में होगी। इन नौ सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए उपचुनाव वाली सभी सीटों के मतगणना स्थलों पर अलग-अलग नौ प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। नवदीप रिणवा ने बताया कि मतगणना एवं सीलिंग की कार्रवाई सीसीटीवी की निगरानी में की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए होम वोटिंग एवं वोटर फैसिलिटेशन सेंटर पर प्राप्त पोस्टल बैलेट मतों की गणना सबसे पहले सुबह 8 बजे प्रारम्भ होगी तथा सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस की स्कैनिंग भी सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। स्कैनिंग के बाद ईटीपीबीएस मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम के मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी।

मतगणना स्थल की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतगणना सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी की गई है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर होगी, जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात रहेगा। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर होगी, जहां राज्य पुलिस बल तैनात रहेगी। तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल के लिए होगी जो सीएपीएफ की निगरानी में होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मीडिया कर्मी एवं आमजन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान एवं परिणाम जान सकते हैं। सर्वप्रथम प्रत्येक टेबल पर काउंटिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था रहेगी। सबसे आगे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल, उसके बाद रजिस्ट्रीकृत अमान्यता प्राप्त दल तथा उसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी के एजेण्ट बैठेंगे। सम्पूर्ण राउण्ड की शीट की एक प्रति राउण्ड की घोषणा के बाद आरओ टेबल के एजेंट को भी दी जाएगी। यदि किसी बूथ से संबंधित सीयू की डिस्प्ले न दिखने से सीयू से परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में सभी ईवीएम की मतगणना के बाद उक्त बूथ के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में पांच मतदेय स्थल ड्रा के आधार पर निकाले जाएंगे और उन सभी पांच मतदेय स्थल के वीवीपैट स्लिप की गणना की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें