Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP By Election Ghiror Seat Fake Voting Complaint SP BJP Workers Fight Voting Stopped

घिरोर उपचुनाव में फर्जी मतदान की शिकायत, सपाइयों-भाजपाइयों के बीच मार-पीट, वोटिंग रुकी

घिरोर में भी फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हुआ। सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मार-पीट के मामले के बाद वोटिंग रोक दी गई। आधा घंटे मतदान रुका रहा। मामले की जानकारी पर एसडीएम पहुंचे।

Srishti Chaturvedi हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 20 Nov 2024 01:33 PM
share Share

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। इन सीटों के कई बूथों से शिकायतें भी दर्ज की जा रही है। कहीं फर्जी वोटिंग की तो कहीं वोटिंग रोकने की शिकायतें आ रही हैं। घिरोर में भी फर्जी मतदान की शिकायत पर हंगामा हुआ। सपा और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मार-पीट के मामले के बाद वोटिंग रोक दी गई। आधा घंटे मतदान रुका रहा। मामले की जानकारी पर एसडीएम पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षा कमान संभालकर मतदान फिर शुरू करवाया। कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई के बाद अब मामला शांत है।

जानकारी के अनुसार घिरोर ब्लाक के ग्राम नाहिली में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर सपा और भाजपा के लोग आपस में भिड़ गए। विवाद के दौरान भाजपा समर्थकों ने सपा कार्यकर्ता सुनील जाटव की पिटाई कर दी। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम और सीओ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान लगभग आधा घंटे तक मतदान नहीं हो सका। पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को संभाला और मतदान शुरू कराया। मौके पर जमा भीड़ पुलिस को देखकर ही भाग खड़ी हुई। सपा के लोगों का आरोप था कि कोसोंन से कुछ युवक फर्जी मतदान करने आए थे। जिन्हें रोकने पर सपा कार्यकर्ता के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई।

ये भी पढ़ें:सीसामऊ उपचुनाव जारी है मतदान, नसीम सोलंकी ने लगाया वोटिंग में बाधा डालने का आरोप

मंत्री पुत्र बूथ पर करा रहे हैं फर्जी वोटिंग
सपा ने चुनाव आयोग से यह शिकायत की कि भाजपा मंत्री का पुत्र टिंडोली मतदान केंद्र पर बूथ के अंदर है और फर्जी मतदान करा रहा है। सपा के एजेंट को बाहर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों को भी इस मामले की जानकारी दी गई तो मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुंच गया। लेकिन वहां कोई नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच की और बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर गड़बड़ी न होने दें। यदि कोई समस्या हो तो जानकारी दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें