यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव आज ककरौली में करेंगे जनसभा, सपा के समर्थन में भीड़ जुटाने की तैयारी
पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मीरापुर के ककरौली में आज चुनावी जनसभा है। यूपी उपचुनाव के सपा प्रत्याशी सुंबुल राणा के पक्ष में अखिलेश जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल और सांसद हरेन्द्र मलिक ने तैयारियां देखीं।
मीरापुर विधानसभा उपचुनाव अब अंतिम चरण में प्रवेश कर चुका है। चुनाव को धार देने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव शनिवार को ककरौली में सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी सुंबुल राणा के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सपाइयों ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी कर ली है। कार्यक्रम स्थल के पास ही हेलीपेड तैयार कराया गया है। उधर सपा के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल पाल, सपा सांसद हरेन्द्र मलिक व सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी आदि ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
ककरौली में जानसठ मार्ग पर शनिवार पूर्वाह्न 11:00 बजे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी जनसभा करेंगे। सपा ने उपचुनाव में मीरापुर सीट पर पूर्व सांसद कादिर राणा की पुत्रवधू एवं बसपा से पूर्व राज्यसभा सांसद रहे मुनकाद अली की पुत्री सुंबुल राणा को प्रत्याशी बनाया है। चुनावी जनसभा को लेकर शुक्रवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व सांसद हरेन्द्र मलिक ने तैयारियों का जायजा लिया व हेलीपेड पर जाकर निरीक्षण किया।
पूर्व सीएम अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए कई गांवों में जनसंपर्क भी किया गया। इस दौरान सपा नेता इलम सिंह गुर्जर, प्रमोद त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष सादिक चौहान, मेराजुद्दीन तेवड़ा, लियाकत अली, शमशेर मलिक, शाह रजा नकवी, राशिद मलिक, सागर कश्यप,शिवम त्रिपाठी, वसीम राणा,ब्लॉक् अध्यक्ष कृष्ण पाल व इमरान खान आदि ने व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। वहीं ककरौली थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा ने पुलिस बल के साथ सभा स्थल का निरिक्षण किया।