Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP BY Election Akhilesh Yadav promotion Campaign Rally for Jyoti bind in Mirzapur

यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव आज मिर्जापुर में सपा प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद के समर्थन में करेंगे सभा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को मिर्जापुर में रहेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे मझवां विधानसभा क्षेत्र के पैड़ापुर स्थित गोविदाश्रम इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 17 Nov 2024 07:13 AM
share Share

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को मिर्जापुर में रहेंगे। वह दोपहर 12.30 बजे मझवां विधानसभा क्षेत्र के पैड़ापुर स्थित गोविदाश्रम इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने बताया कि पूर्व सीएम के आगमन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अखिलेश लगभग डेढ़ घंटे तक जिले में रहेंगे। अखिलेश यादव पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मझवां विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां क्षेत्र में सक्रिय हैं। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की थी। वहीं आज समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डॉक्टर ज्योति बिंद के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनसभा करेंगे। अखिलेश यादव पड़री के पैड़ापुर स्थित स्वामी गोविंद आश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज मैदान में 12 बजकर 30 मिनट पर आएंगे।

केशव प्रसाद मौर्या ने बोला हमला
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को मिर्जापुर जनपद में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी का सूर्यास्त हो रहा है और अखिलेश यादव खुद भारतीय जनता पार्टी में शामिल होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने उन्हें सुझाव दिया है कि भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने के लिए उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से संपर्क करना होगा।

ये भी पढ़ें:देवरिया में कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष और उनके दो भाइयों पर हत्‍या का केस, जानें मामला

साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि एक शर्त भी रखी गई है कि भाजपा में कोई भी गुंडा, अपराधी, माफिया और भ्रष्टाचारी शामिल नहीं होगा। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और गठबंधन बहुत बड़े अंतर से जीत रही है। उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो चुकी है जिसकी फॉर्मेलिटी जनता 20 तारीख को करेगी और परिणाम 23 तारीख को दिखाई देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें