यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं मार्कशीट में होने जा रहा बड़ा बदलाव, फटेगी-गलेगी नहीं, फोटो कॉपी किया तो…
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं की मार्कशीट यानी अंक पत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल परीक्षार्थियों को ऐसी मार्कशीट दी जाएगी आसानी से नहीं फटेगी। पानी में डालने पर यह गलेगी भी नहीं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं की मार्कशीट यानी अंक पत्र में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल परीक्षार्थियों को ऐसी मार्कशीट दी जाएगी आसानी से नहीं फटेगी। पानी में डालने पर यह गलेगी भी नहीं। इसकी एक और खास बात यह होगी कि चाहे जिस भी प्रिंटर से इसकी फोटोकॉपी की जाए फोटो प्रति पर फोटोकॉपी लिखा आ जाएगा।
यूपी बोर्ड के इस निर्णय से 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी लाभांवित होंगे। अब यूपी बोर्ड के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र ए-4 साइज के होंगे जबकि इससे पहले साइज छोटा होता था। मार्कशीट में कुछ सुरक्षा उपाय भी किए गए हैं। इसमें जो मोनोग्राम लगाया जाएगा वह धूप में ले जाने पर लाल रंग में दिखेगा और छांव में आने के बाद इसका रंग बदल जाएगा। अंक पत्र के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी।
इसके साथ ही अंक पत्र में कुछ सुरक्षात्मक उपाय इस तरह से किए जाएंगे जिसे सिर्फ अल्ट्रावायलेट किरणों से ही देखा जा सकेगा। अंक पत्र को खुरच कर उस पर ओवरराइटिंग नहीं की जा सकेगी। उस पर वाटर मार्क और रेनबो होगा।
यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने बताया कि ए-4 साइज स्टैंडर्ड होता है और सभी बोर्ड इसी साइज में अंक पत्र देते देते हैं। यूपी बोर्ड के अंक पत्र में कंटेंट काफी ज्यादा होते हैं और जगह कम होती है। इसी वजह से उसका लुक अच्छा नहीं आता है। इसलिए इसके आकार में बदलाव किया जा रहा है, जो वर्तमान में दिए जा रहे अंक पत्र से काफी अच्छा दिखेगा।