बरेली में महिलाओं के लिए पति बने काल! एक ने काटा गला, दूसरे ने पत्थर से कूंचा सिर
बरेली में शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्थर से सिर कुंचकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को घर में बंद करके फरार हो गया। वहीं, दूसरी ओर अवैध संबंध के शक में एक पति ने पत्नी का गला काट दिया।
बरेली में शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्थर से सिर कुंचकर पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव को घर में बंद करके फरार हो गया। दामाद ने गृह कलेश के चलते हत्त्या का आरोप लगाकर ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। देवचरा निवासी दिवारीलाल पाल ने मंगलवार दोपहर अपनी पत्नी 45 वर्षीय प्रेमवती की पत्थर से सिर कुंचकर हत्या कर दी। स्कूल की छुट्टी के बाद उनके बच्चे अनमोल, प्रमोद और तनु घर लौटे तो दरवाजा बाहर से बंद मिला। अंदर जाकर देखा तो कमरे में उनकी मां का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास ही खून से सना पत्थर भी पड़ा था। बच्चों के जानकारी देने पर भीड़ जमा हो गई।
सूचना पर सीओ आंवला नीलेश मिश्र और थाना प्रभारी पीके चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। बच्चों ने बताया कि शराब पीने को रुपये न देने पर पिता उनकी मां से झगड़ा करते थे। सोमवार रात पिता ने शराब की खातिर राशन भी बेच दिया, जिस पर घर में झगड़ा हुआ था। मंगलवार को उनके स्कूल जाने के बाद पिता ने मां की हत्या कर दी। इस मामले में दामाद चंद्रभान ने ससुर दिवारीलाल पाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया है कि शराब पीने को रुपये न देने और घरेलू कलह के चलते ससुर ने उनकी सास की हत्या की है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
शव के पास मिला पत्थर
प्रेमवती की हत्या के बाद पति दिवारी लाल पाल उसका शव घर में बंद करके फरार हो गया। बच्चे स्कूल से पहुंचे तो कमरे में खून से लथपथ मां का शव और पत्थर पड़ा मिला। बच्चों का आरोप है कि पिता ने शराब पीने को रुपये न देने पर उन्होंने मां की हत्या की है। दिवारी लाल और प्रेमवती के तीन बच्चे, अनमोल, प्रमोद और तनु हैं। 12 वर्षीय अनमोल ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदी है। इस वजह से वह घर में खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता था। घर का खर्च चलाने के लिए मजबूरन वह अपने छोटे भाई प्रमोद के साथ गांव में एक दुकान पर मजदूरी करने जाता है।
मगर उन दोनों को मिलने वाली मजदूरी के रुपये भी पिता छीन लेता था। इसको लेकर मां प्रेमवती से अक्सर झगड़ा होता था। सोमवार रात शराब के नशे में घर आए पिता ने चावल-आटा भी ले जाकर बेच दिया। मां ने विरोध किया तो मारपीट की। मंगलवार सुबह मां ने खाना खिलाकर तीनों भाई-बहन को स्कूल भेज दिया। दोपहर में वे लोग लौटे तो कमरे में मां का शव मिला। बच्चों का आरोप है कि शराब के लिए रुपये न देने पर उनकी मां की हत्या की है।
बच्चों ने कहा, मां के इलाज को भी नहीं देते थे रुपये
बच्चों ने बताया कि पिछले दिनों उनकी मां प्रेमवती बीमार हो गई लेकिन पिता ने पर दवा नहीं दिलाई। पिता के शराब पीने की लत के कारण उनकी मां घर में खर्च के लिए एक-एक रुपये की मोहताज थी। इसी वजह से दोनों भाइयों को मजदूरी करनी पड़ती थी।
पत्नी का काटा गला
अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने खाना बना रही पत्नी की फरसा से प्रहार कर गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पति शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आला कत्ल बरामद कर लिया है। भुता के गांव अंगदपुर खमरिया में रहने वाले रमेश सागर की शादी करीब 15 साल पहले क्योलड़िया के गांव गंगापुर निवासी राजेश्वरी देवी उर्फ हैं।अनीके राजो से थी। उनके पांच बच्चे किसी से अवैध संबंध होने का शक करता था, जिसके चलते उनके बीच अक्सर विवाद होता था।
मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे 35 वर्षीय राजेश्वरी देवी खाना बना रही थीं। उसी दौरान रमेश वहां पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी के बाद झगड़ा होने लगा। इस पर रमेश ने राजेश्वरी की गर्दन पर फरसा से ताबड़तोड़ तीन प्रहार कर हत्या कर दी। राजेश्वरी की गर्दन कटकर अलग गिर गई। इसके बाद वह शव के पास ही बैठ गया। आसपास के लोगों की सूचना पर भुता इंस्पेक्टर राजकुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रमेश को गिरफ्तार कर लिया। आला कत्ल फरसा भी मौके से बरामद हो गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वहीं, परिवार के लोग रमेश सागर को मानसिक मंदित बता रहे हैं।
बेटियों के सामने अलग कर दी मां की गर्दन
हत्यारोपी रमेश के सिर पर खून सवार था, पत्नी राजेश्वरी की गर्दन पर उसने फरसा से ताबड़तोड़ तीन प्रहार कर धड़ से काटकर अलग कर दिया। यह वारदात बच्चों के सामने हुई, जिससे वे सभी दहशत में हैं। परिजन के मुताबिक रमेश सागर पत्नी राजेश्वरी पर अवैध संबंधों का शक करता था। इस वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। मंगलवार की शाम दोनों में विवाद शुरू हुआ तो रमेश गाली-गलौज करते हुए चारपाई से उठा पत्नी पर फरसे से वार करने शुरू कर दिए। पहला फरसा उसके चेहरे पर लगा और वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी।
बचाव करने के चलते दूसरा वार उसके हाथ में लगा तो वह निढाल हो गई। फिर रमेश ने फरसे से राजेश्वरी की गर्दन पर प्रहार कर उसे काट दिया। उस समय रमेश की पांचों बेटियां भी पास ही मौजूद थीं और यह दृश्य देखकर चीख-पुकार करने लगी। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए लेकिन वह पत्नी के शव के पास बैठा रहा। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के एक घंटे बाद पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मानसिक मंदित बताया जा रहा है आरोपी
पति रमेश सागर के पिता पूरनलाल ने बताया कि उसकी मानसिक हालत कई साल से ठीक नहीं चल रही है। पिछले साल उसने घर में तोड़फोड़ की थी। इसके बाद उसे कई दिन जंजीर से बांध कर रखा गया। उसके बाद उसे खोला गया। उसका इलाज बरेली के एक निजी डॉक्टर से अब भी चल रहा है।
प्रभारी एसएसपी, मानुष पारीक ने कहा कि भमोरा में पति पत्थर से कर र हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है, आरोपी की तलाश की जा रही है। भुता में अवैध संबंधों के शक के चलते पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पति मानसिक मंदित बताया जा रहा है, उससे पूछताछ की जा रही है।