Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly route Vande Bharat Double Decker 13 Train Canceled Special train for Mahakumbh

यूपी के इस रूट पर वंदे भारत, डबल डेकर समेत 13 ट्रेनें कैंसिल, महाकुंभ के लिए चली तीन स्पेशल ट्रेन

  • 19 फरवरी तक ब्लॉक के चलते 78 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अधिक दिक्कत उठानी पड़ी। रविवार को 412 लोगों ने अपने टिकट निरस्त कराये।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीMon, 17 Feb 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस रूट पर वंदे भारत, डबल डेकर समेत 13 ट्रेनें कैंसिल, महाकुंभ के लिए चली तीन स्पेशल ट्रेन

यूपी में बालामऊ स्टेशन पर ब्लॉक के चलते रविवार को अप-डाउन की 13 ट्रेनों का संचालन बंद रहा। वहीं काफी ट्रेन अपने निर्धारित समय से लेट पहुंचीं। इसकी वजह से यात्रियों को बरेली जंक्शन पर परेशान होना पड़ा। 19 फरवरी तक ब्लॉक के चलते 78 ट्रेनों का संचालन प्रभावित है। ट्रेनों के निरस्त होने से यात्रियों को अधिक दिक्कत उठानी पड़ी। रविवार को 412 लोगों ने अपने टिकट निरस्त कराये।

यह ट्रेन थीं निरस्त

बरेली दिल्ली, राज्यरानी, वंदेभारत, गंगासतलुज, पंजाब मेल, जनता, जम्मूतवी, जनसेवा, डबलडेकर, मालदा टाउन, राज्यरानी, वाराणसी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ

यह ट्रेन पहुंचीं घंटों लेट

वहीं सहरसा स्पेशल चार घंटा देरी से शाम 16.10 बजे, शक्तिनगर त्रिवेणी सवा घंटा, कुंभ स्पेशल 4:30 घंटा देरी से आएगी। त्रिवेणी एक्सप्रेस आधा घंटा लेट हो गई। अवध आसाम एक्सप्रेस भी निर्धारित समय से लेट पहुंची।

ये भी पढ़ें:26 फरवरी तक संगम स्टेशन बंद, प्रयागराज जंक्शन पर नहीं आएंगी 15 ट्रेन,देखें लिस्ट

भीड़ नियंत्रित करने को चलाई तीन स्पेशल ट्रेन

उत्तर रेलवे ने प्रयागराज जाने वाले की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कुंभ मेला को दो स्पेशल ट्रेन चलाई हैं। जो गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और राय बरेली होते हुए फाफामऊ पहुंचेंगी। सीपीआरओ दिल्ली हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कुंभ मेला स्पेशल के संबंध में सूचना जारी की है।

सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचे डीएम-एसएसपी

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई यात्रियों की जान चली गई। 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। इस घटना के चलते रेलवे बोर्ड ने अलर्ट जारी किया है। आदेश के दृष्टिगत डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था को निरीक्षण किया। अधिकारियों ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

भीड़ के चलते चलानी पड़ीं प्रयागराज को अतिरिक्त बसें

शनिवार और रविवार को ट्रेनों का संचालन अधिक प्रभावित रहने के चलते प्रयागराज जाने वाले यात्री सेटेलाइट पहुंच गए। वहां भीड़ बढ़ने का परिवहन कंट्रोल मैसेज जारी हुआ। आधी रात को अधिकारी पहुंचे। 16 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था कराई गई। कई अनुबंधित एसी बसें चलानी पड़ीं। इसके बावजूद तमाम यात्रियों को बस में खड़े होकर सफर करना पड़ा। 52 सीटर बस में 70 से 75 यात्री सवार थे।

परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है, जब भी शनिवार आता है, अगले दिन रविवार की छुट्टी के कारण काफी लोग यात्रा को निकलते हैं। वर्तमान में महाकुंभ मेला चल रहा है। शनिवार को त्रिवेणी एक्सप्रेस निरस्त थी। मुगलसराय एक्सप्रेस नौ घंटा से अधिक लेट थी। रात को 12 बजे तक तीन नंबर प्लेटफार्म पर नहीं पहुंची। ऐसे में यात्रियों ने टिकट रिफंड कराना शुरू कर दिया। आधी रात में बड़ी संख्या में प्रयाजगराज जाने वाले यात्रियों की भीड़ सेटेलाइट पहुंच गई। बसें कम थी, भीड़ अधिक थी। बसों में चढ़ने को लेकर धक्का-मुक्की और हंगामा होने लगा। स्टेशन इंचार्ज ने परिवहन निगम कंट्रोल को मैसेज जारी दिया।

एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव, एआरएम रुहेलखंड डिपो अरुण कुमार बाजपेई पहुंचे। अतिरिक्त बसों को वर्कशाप से मंगवाया गया। इधर-उधर रूटों की बसें कम करके प्रयागराज और लखनऊ को रवाना कराई गई। 16 बसें चलानी पड़ीं। कई अनुबंधित एसी बसें लगाई। तब भीड़ को नियंत्रित किया गया। एक-एक बस में 70 से 75 यात्री गए। रविवार को भी पूरे दिन अच्छी खासी भीड़ हुई। परिवहन निगम प्रबंधन को रात तक 12 बसें अतिरिक्त चलानी पड़ीं। पहले से ही प्रयागराज को 13 बसें नियमित सेटेलाइट से चलाई जा रही हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें