Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Primary School Head made Girl Students Clean Toilets given Broom and bucket video viral

सरकारी स्कूल की बच्चियों के हाथ में किताबों की जगह झाड़ू-बाल्टी, हेड ने साफ करवाए टॉयलेट

बरेली में प्राथमिक विद्यालय गरगईया का वीडियो वायरल होने के बाद से ही चर्चा का विषय बना हुआ है। यूनिफॉर्म पहनी दो छात्राएं झाड़ू से शौचालय की सफाई कर रहीं हैं। स्कूल में छात्राओं से हेड ने टॉयलेट साफ करवाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 2 Oct 2024 11:33 AM
share Share
Follow Us on

बरेली में दमखोदा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय गरगईया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल की बच्चियों के हाथ में किताब नहीं बल्कि एक के हाथ में झाड़ू और दूसरी के हाथ में बाल्टी दिख रही है। वीडियो में दिख रहा है कि यूनिफॉर्म पहनी दो छात्राएं टॉयलेट साफ कर रही हैं। छात्राओं का कहना है कि प्रधानाध्यापक के कहने पर वह लोग यह काम कर रहे हैं। बीएसए ने वीडियो वायरल होते ही इसका संज्ञान लिया और जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

स्कूलों में अभिभावक अपने बच्चों को पठन-पाठन के लिए भेजते हैं मगर कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आती हैं जो पूरी व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं। सोशल मीडिया पर गरगईया स्कूल का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें छात्राएं शौचालय साफ कर रहीं हैं। एक छात्रा के हाथ में झाड़ू है तो दूसरी पानी डालने के लिए बाल्टी पकड़े हुए है। दोनों छात्राएं टॉयलेट साफ करती दिख रही हैं।

ये भी पढ़ें:AIIMS गोरखपुर में बाहर से आएंगे डॉक्‍टर, 1 दिन का मिलेगा 5 हजार

वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने छात्राओं से ऐसा करने से मना किया। जब उसने पूछा कि तुम लोग सफाई क्यों कर रही हो तो छात्रा ने उत्तर दिया कि बड़े सर यानी कि प्रधान अध्यापक हैदर अली के कहने पर वह लोग सफाई कर रही हैं। उन्होंने यहां सफाई करने को कहा था और यह भी कहा था कि अभी सफाई के काम को चेक भी करेंगे।

इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बीएसए के पास भी इसकी जानकारी पहुंची। वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए संजय सिंह ने बीईओ दमखोदा से पूरे प्रकरण की रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद आरोपी हेड के खिलाफ शिकायत दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें