Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Badaun Child Kidnapper Arrested Kidnaped 9 month old girl saved by Disha Patani Sister

9 माह की मासूम को चोरी करने वाला गिरफ्तार, दिशा पटानी की बहन ने खंडहर से बचाई थी बच्ची की जान

बदायूं में बच्ची चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार किया गया है। आरोपी विपिन जंक्शन पर शुक्रवार को पहुंचा और वहीं जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान एक व्यक्ति ने सीसीटीवी फुटेज देखकर की थी। उसका मानसिक संतुलन खराब बताया जा रहा है।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीFri, 25 April 2025 12:52 PM
share Share
Follow Us on
9 माह की मासूम को चोरी करने वाला गिरफ्तार, दिशा पटानी की बहन ने खंडहर से बचाई थी बच्ची की जान

बदायूं की महिला यात्री गुफराना की 9 माह की बेटी को चोरी करके पुलिस लाइन के खंडहर में छिपाने वाले आरोपी विपिन सिंह कठेरिया को जीआरपी ने जंक्शन से गिरफ्तार कर लिया है। पिछले रविवार को विपिन सिंह बरेली जंक्शन के टिकट बिल्डिंग से बदायूं के बिनावर में अहर वाडा की गुफराना की बेटी को गोद में लेकर जंक्शन की टिकट बिल्डिंग में खिलाने लगा। खिलाते-खिलाते बच्ची को लेकर गायब हो गया था। जब बच्ची सो गई, तब उसे पुलिस लाइन के खंडहर में जाकर सुला दिया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू वहां पहुंचीं। बच्ची को अपने घर लाकर दूध पिलाया खेलने की खिलौने दिए। जिससे बच्ची चुप हो गई। इसके बाद कोतवाली पुलिस और चाइल्ड लाइन को सूचना देकर आरोपी की तलाश को मांग की गई।

बताया जा रहा है कि चार घंटे बाद पुलिस ने बच्ची गुफराना के सुपुर्द कर दी। बरेली जंक्शन जीआरपी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पांच दिनों से आरोपी की तलाश में थी। आसपास के सभी स्टेशन बस स्टैंड और बाजारों में भी आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से फोटो दिखाकर पहचान कराने का प्रयास किया गया। बरेली सिटी, बरेली कैंट, इज्जतनगर, सीबीगंज, धनेटा, रामगंगा, आंवला स्टेशन तक आरोपी की तलाश में टीमें गईं। स्टेशन पर एक व्यक्ति ने फुटेज को पहचान लिया। बोला यह तो मानसिक रोगी विपिन कठेरिया आंवला के कशमोरा गांव का है। इसके पिता होमगार्ड से रिटायर हैं। दो भाई, दो बहन विपिन के हैं। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है।

ये भी पढ़ें:यूपी में लॉरेंस गैंग के सदस्यों से एसटीएफ की मुठभेड़,हाफ एनकाउंटर में चार अरेस्ट

जीआरपी पता चलाते ही आरोपी विपिन के घर पहुंच गई। वहां परिवार ने बताया गया विपिन डेढ़ महीने से घर नहीं आया है। उसका मानसिक संतुलन ही ठीक नहीं है। शुक्रवार की सुबह विपिन खुद ही बरेली जंक्शन पर घूमते घूमते पहुंच गया। उसे वहां जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया। विपिन चीख चीख कर रो रहा है। उसका एक ही कहना है, वह बच्ची को खिलाने के लिए ले गया था। जब बच्ची सो गई, तो उसके उसे वहां लिटाकर काम करने चला गया। जब वापस आया तो वहां बच्ची नहीं थी। अब उसे जेल मत भेजो। अगर जेल भेजोगे तो वह मर जाएगा।

जीआरपी उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।जीआरपी इंस्पेक्टर परवेज अली खान ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। आरोपी ने स्वीकार किया है, वह बच्ची को खिलाने के लिए साथ ले गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें