Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Ram navami Celebration prepration hanumangarhi Roads to be covered

रामनवमी के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, हनुमानगढ़ी के रास्ते पर भी स्पेशल इंतजाम

  • रावमी पर अयोध्या में सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। लाखों श्रद्धालु रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं। साथ ही हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।

Srishti Kunj संवाददाता, अयोध्याThu, 3 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे अयोध्या, हनुमानगढ़ी के रास्ते पर भी स्पेशल इंतजाम

रामनवमी पर अयोध्या में सुरक्षा और भी ज्यादा कड़ी कर दी गई है। लाखों श्रद्धालु रोज अयोध्या पहुंच रहे हैं। अयोध्या में श्रद्धालुओं के लिए धूप से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं। साथ ही हनुमान मंदिर जाने वाले मार्ग पर विशेष व्यवस्था की जा रही है। श्री राम जन्मोत्सव 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ सकते हैं। चैत्र रामनवमी मेला के पांचवें यहां श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।

श्रीराम जन्मभूमि की तर्ज पर पर हनुमानगढ़ी में भी श्रद्धालुओं को धूप से बचाने के लिए टेंट लगाने का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा है। हरिद्वारी बाजार में दर्शन की लेन के बाहर टेंट की साइड वाल के पाइपों के फ्रेम लगा दी गयी है। इसके ऊपर शामियाना लगाया जाना बाकी है। पिछले साल भी रामनवमी मेला के दौरान जिला प्रशासन के निर्देश पर अयोध्या विकास प्राधिकरण की ओर से छाजन की व्यवस्था कराई गयी थी।

ये भी पढ़ें:रिटायर जज -पत्नी पर FIR, रसोइए ने सुसाइड से पहले बनाया वीडियो, प्रताड़ना का आरोप

नगर निगम गर्मी से बचाव के लिए टेंट लगाएगा

आस्था की डगर पर श्रद्धा निवेदन करने के लिए चैत्र रामनवमी मेले में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। अयोध्या धाम स्थित जोनल कार्यालय में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने बुधवार को कार्यालय में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान तय किया गया कि सर्वाधिक भीड़ वाले क्षेत्र में श्रृंगारहाट से हनुमानगढ़ी तक श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिए टेंट लगाया जाएगा।

तैयारी बैठक की अध्यक्षता कर रहे महापौर ने कहा कि पूरी दुनिया की नजर राममंदिर के कारण अयोध्या पर है। लास लाखों श्रद्धालु रामलला का प्रकटोत्सव देखने के लिए यहां आएंगेद, इन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो। नगर आयुक्त ने रामपथ, धर्म पथ पर लगाए गए स्मार्ट वॉटर कियाक्स की मरम्मत एवं सफाई कल तक कर लेने तथा वहां साइनेज बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें