Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Ram Mandir Second Floor Roof Work Begins Third Floor Guddi Mandap Work Continues

अयोध्या राम मंदिर के दूसरे तल पर छत पड़ी, तीसरे तल पर गूढ़ी मंडप का काम जारी

अयोध्या राम मंदिर के दूसरे तल पर छत पड़ गई है। भवन-निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र अयोध्या पहुंचे और दर्शन- पूजन किया। परकोटा, सप्त मंडपम व शेषावतार मंदिर के निर्माणाधीन कार्यों का भी निरीक्षण किया। भवन-निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक तीन व चार अक्टूबर को होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याThu, 3 Oct 2024 08:06 AM
share Share
Follow Us on

वर्षा से बाधित राम मंदिर निर्माण फिर गति पकड़ने लगा है। राम मंदिर के दूसरे तल पर भी छत पड़ गई है और तीसरे तल पर गूढ़ी मंडप का ऊंचाई प्रदान करने के लिए स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है। राम मंदिर के माडल के अनुसार मंदिर के शिखर को छोड़कर पांच मंडपों का निर्माण तय है। इन सभी मंडपो की ऊंचाई बढ़ते क्रम में निर्धारित की गई है। इनमें मंदिर के ठीक प्रवेश द्वार पर रंग मंडप स्थित है। इसकी ऊंचाई प्रथम तल तक है। इसके बाद नृत्य मंडप जिसकी ऊंचाई दूसरे तल तक है। पुनः गूढ़ी मंडप जिसकी तीसरे तल तक निर्धारित है।

गूढ़ी मंडप के बाद गर्भगृह की चौखट के दोनों बाजूओं में उत्तर-दक्षिण प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप है जिनकी ऊंचाई दूसरे तल तक है। इसके बाद शिखर का निर्माण 161 फिट ऊंचा होना है। इसका निर्माण इस नवरात्र शुरू होने की संभावना है। शिखर निर्माण शुरू करने की संभावनाओं और निर्माणाधीन कार्यों के प्रगति की समीक्षा के लिए भवन-निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक गुरुवार से शुरू होगी। इस बैठक के लिए समिति चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र बुधवार को अपराह्न तीन बजे नई दिल्ली से अयोध्या पहुंचे। उन्होंने नियत कार्यक्रम के अनुसार हनुमानगढ़ी में आराध्य का दर्शन किया।

ये भी पढ़ें:सिक्किम में लापता हैं सहारनपुर के सैनिक चंद्रबोस, 33 साल से परिवार को इंतजार

इसके बाद राम मंदिर पहुंचकर रामलला के चरणों में शीश नवाया। फिर राम मंदिर के स्तम्भों में आइकोनोग्राफी के जरिए मूर्तियों के उत्कीर्ण किए जा रहे कार्य का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने परकोटा व उसमें निर्माणाधीन छह मंदिरों के अतिरिक्त सप्त मंडपम के मंदिरों व शेषावतार मंदिर के निर्माण की प्रगति से भी रुबरु हुए। इस दौरान उनके साथ तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रित सदस्य गोपाल राव व एलएण्डटी व टीसीई के अधिकारीमौजूदरहे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें