राम मंदिर में दर्शन को भक्त ले सकते हैं अर्जेंट सुगम दर्शन पास, 2-2 घंटे के स्लॉट में पास बढ़ाए
अयोध्या में राम मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए तत्काल सुगम दर्शन पास की सुविधा शुरू की जा रही है। दो-दो घंटे के प्रत्येक छह स्लाट में 50-50 पास की वृद्धि हुई है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया।
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने दर्शनार्थियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक-एक कदम आगे बढ़ा रही है। इसी कड़ी में दर्शनार्थियों को तत्काल (अर्जेंट) सुगम पास की व्यवस्था बुधवार से शुरू किया गया है। इस बारे में तीर्थ क्षेत्र के आमंत्रित सदस्य व मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि यह सुविधा यात्री सुविधा केंद्र व तीर्थ क्षेत्र के कार्यालय दोनों में सुलभ होंगी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के लिए एक दिन में सुगम दर्शन के दो-दो घंटे के सभी स्लाट में 50-50 अतिरिक्त पास की संख्या बढ़ा दी गयी है।
सुगम व विशिष्ट दर्शन को मिलाकर हर स्लॉट में पास की संख्या हुई पांच सौ
तीर्थ क्षेत्र की ओर से सुबह सात से नौ, नौ से 11 बजे के बाद अपराह्न एक से तीन बजे, तीन से पांच बजे, सायं पांच से सात बजे और सात से रात नौ बजे के दो-दो घंटे के अलग-अलग छह स्लाटों में 300 सुगम पास व एक सौ विशिष्ट दर्शन पास का वितरण किया जाता है। सुगम दर्शन का 150 पास आनलाइन है जबकि 150 रेफरल है। वहीं विशिष्ट दर्शन पास आनलाइन नहीं बल्कि रेफरल है। विशिष्ट दर्शन पास के रेफरेंस के लिए जिलाधिकारी, मंडलायुक्त व आईजी एवं एसएसपी अथवा उनकी ओर से अधिकृत अधिकारी भी अनुमति दे सकते हैं।
उधर यात्री सुविधा केंद्र में करंट काउंटर पहले से खोला गया था लेकिन इसके लिए पास की संख्या में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी। इस बीच करंट काउंटर पर वरिष्ठ नागरिकों व नवजात शिशु के साथ आने वाली महिलाओं के लिए हर स्लाट में 50-50 पास की वृद्धि की गयी थी। वहीं अब तत्काल पास का कोटा बढ़ाने के बाद हर स्लाट में कुल पास की संख्या 500 हो गई है।
तीर्थ क्षेत्र ने श्रद्धालुओं को दी सावधान रहने की सलाह
मंदिर निर्माण प्रभारी गोपाल राव ने बताया कि यात्रियों के साथ आए दिन धोखाधड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटनाएं अकेले अयोध्या ही नहीं बल्कि का अधिकांश तीर्थों में होती है। इन पर अंकुश लगाने का एक मात्र रास्ता जागरुकता ही है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं से भी यह अपील है कि वह थोड़ी सावधानी बरतेंगे तो की तरह की असुविधा से बचेंगे और उनके साथ ठगी भी नहीं होगी। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं को ठगी से बचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।
विभिन्न प्रदेशों से आने वाले श्रद्धालु हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर मार्गदर्शन प्राप्त कर सकतें हैं। उन्हें हेल्पलाइन नंबर पर राम मंदिर से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी व दर्शन की पूरी समय सारिणी की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि तीर्थ क्षेत्र का हेल्पलाइन नंबर 05278- 292000 के अलावा 80095-22111 व टोल फ्री नंबर 1860-180-1992है।