Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ayodhya Lucknow Prayagraj Gorakhpur Route Diversion for Deepotsav Check Details

दीपोत्सव पर अयोध्या में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, लखनऊ-प्रयागराज-गोरखपुर के बदले रूट, देखें

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर बाहरी जिले के वाहनों को अयोध्या में प्रवेश रोक दिया गया है। अब 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर लागू रहेगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अयोध्याWed, 30 Oct 2024 06:47 AM
share Share

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के मद्देनजर बाहरी जिले के वाहनों को अयोध्या में प्रवेश रोक दिया गया है। अब 31 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। अयोध्या की तरफ यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर) पर लागू रहेगा। यातायात पुलिस के मुताबिक लखनऊ की ओर से-अयोध्या होकर जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड, गोण्डा, मनकापुर, हरेया, बस्ती, गोरखपुर की ओर जाएंगे।

गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की तरफ से जाने वाले भारी वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जरवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी, लखनऊ की ओर जाएंगे। प्रयागराज/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर को जाने वाले वाहनों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर डायर्वजन किया गया है। अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायर्वजन है।

ये भी पढ़ें:रईस महिलाओं को नशीला प्रोटीन शेक देकर ब्लैकमेल करता था जिम ट्रेनर

रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को जगदीशपुर अयोध्या मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे वाया अम्बेडकरनगर होते हुए बस्ती, गोरखपुर की ओर जाएंगे। आजमगढ़, अम्बेडकरनगर से अयोध्या होकर लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से दोस्तपुर (सुल्तानपुर) मार्ग से पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर डायर्वजन किया गया है।

गोरखपुर, बस्ती से आने वाले भारी वाहनों (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डीसीएम, ट्रैक्टर आदि) को कलवारी, टाण्डा (अम्बेडकरनगर) होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ की तरफ जाएंगे। बहाराइच की ओर से बारांबकी की तरफ आने वाले भारी वाहनों को टिकोरा मोड़ से चहलारी पुल (घाघरा नदी) से रेउसा से बिसवां से सिधौली या खैराबाद होकर जाएंगे, क्योंकि रामनगर बाराबंकी मे मरकामऊ का पुल क्षतिग्रस्त होने पर भारी वाहन प्रतिबंधित हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें