Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up assembly election sisamau seat naseem solanki allegation on administration obstructing voting voting increased in the afternoon

नसीम सोलंकी ने वोटिंग में बाधा डालने का लगाया आरोप, सीसामऊ उपचुनाव के मतदान में अब तेजी

  • दोपहर 12 बजे के बाद सीसामऊ में मतदान में तेजी देखी जा रही है। मतदान केंद्रों के बाहर अब लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी हैं। इनमें महिलाओं की संख्या काफी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बड़ी संख्‍या में मतदाता अपने मताधिकार के इस्‍तेमाल के लिए दूर तक पैदल चल रहे हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 20 Nov 2024 01:26 PM
share Share

Sisamau Assembly by-election: यूपी के कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी प्रत्‍याशी नसीम सोलंकी ने जीआईसी मतदान केंद्र पर मतदाताओं के वोट डालने में बाधा डालने का आरोप लगाया। इस विधानसभा क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक 5.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। दोपहर बाद मतदान में तेजी आई है। 12 बजे तक क्षेत्र में 15.91 प्रतिशत वोट पड़े थे। मतदान के बीच थाना चमनगंज क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ पर कुछ युवकों के बीच आपस में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों तरफ के लोगों को थाने पर ले गई है।

दोपहर 12 बजे के बाद सीसामऊ में मतदान में तेजी देखी जा रही है। मतदान केंद्रों के बाहर अब लंबी-लंबी कतारें नजर आने लगी हैं। इनमें महिलाओं की संख्या काफी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। बड़ी संख्‍या में मतदाता अपने मताधिकार के इस्‍तेमाल के लिए लंबी लंबी दूरी तक पैदल चल रहे हैं। इस बीच कुछ मतदाताओं ने आरोप लगाया कि उनसे कई स्थानों पर डबल आईडी मांगी जा रही है। शहर के संवेदनशील माने जाने वाले क्षेत्रों के मतदान स्थलों तक पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस तैनात है। कुछ स्‍थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज, मुस्लिम जुबली गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीआईसी, जीजीआईसी समेत आसपास के पोलिंग बूथों तक जाने वाले सभी रास्‍तों पर भी पुलिस बल तैनात है। बैरिकेडिंग की गई है।

भारी पुलिस तैनात कर यहां केवल मतदान करने जाने वालों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। यदि कोई किसी के साथ है तो उसे वही रोक दिया जा रहा है। उम्रदराज मतदाता विशेष कर महिलाएं यहां क्षेत्र के किसी साथी परिचित की प्रतीक्षा कर रही हैं। मोबाइल को लेकर भी मतदाताओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मतदान स्थल के अंदर मोबाइल ले जाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। मतदान करने आने वाले अपने साथ मोबाइल लेकर आ रहे हैं जो उनके लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। मोबाइल लेकर जाने वाले कुछ युवकों को पुलिस ने पकड़ा भी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें