Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP AQI Today Lucknow Kanpur Gorakhpur Prayagraj Varanasi Agra Meerut Bareilly Air Quality Index 21 November

UP AQI Today: जहरीली हुई हवा, खतरनाक श्रेणी में पहुंचे कई इलाके, जानें अपने शहर का एक्यूआई

UP AQI Today: यूपी के शहरों की हवा जहरीली हो गई है। पीएम 2.5 का स्तर हवा में बढ़ रहा है। ऐसे में कई शहरों की हवा खतरनाक श्रेणी में है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। जानें अपने शहर का एक्यूआई।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 08:03 AM
share Share

UP AQI Today 21 November 2024: यूपी के शहरों में प्रदूषण का कहर जारी है। हर शहर के कई-कई इलाकों में लगे सेंसर बता रहे हैं कि ज्यादातर इलाकों में पीएम 2.5 का स्तर रेड जोन में घंटों तक रहा। यानि हवा खतरनाक श्रेणी में रही। अधिकतम स्तर 300 के ऊपर दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली से सटे शहरों में एक्यूआई 400 के पार भी रिकॉर्ड किया जा रहा है। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 381 दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ में एक्यूआई 372 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है।

प्रमुख शहरों का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्‍यूआई 225 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 225 और लालबाघ में 193 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में सुबह 381, जयभीमनगर में 372 और पल्‍लवपुरम में 380 एक्‍यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 380 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 388, लोनी में 404 और वसुंधरा में 382 एक्‍यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 400 और ट्रांसपोर्टनगर में 392 एक्‍यूआई रहा। जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 234 एक्‍यूआई रहा। कानपुर के कल्‍याणपुर में 185 और नेहरूनगर में 245 एक्‍यूआई रहा।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से पहले प्रयागराज पहुंचे पांच अखाड़ों ने किया भूमि पूजन, तैयारियां शुरू

दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 1 में 396, लॉजिक्स इंफोटेक पार्क में 394 और नॉलेज पार्क 3 में 394 एक्यूआई दर्ज हुआ। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 141, भेलूपुर में 129 और मल्‍दहिया में 111 एक्‍यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ रही है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 150 और झूंसी क्षेत्र में 175 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 206, संजय पैलेस में 183, मनोहरपुर में 127, शास्‍त्रीपुरम में 176 और आवास विकास कॉलोनी में 175 एक्‍यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्‍द्र नगर में 296 एक्‍यूआई दर्ज किया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें