UP AQI Today: धुएं और धूल के बीच फंसी सांसें, यूपी की हवाएं जहरीली, जानें अपने शहर का एक्यूआई
UP AQI Today: पश्चिम यूपी में हवाएं जहरीली हो रही हैं। इस कारण स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को बाहर न निकलने की सलाह दी जा रही है। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी धुल और धुएं के कारण हवा में सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जानें अपने शहर का एक्यूआई।
UP AQI Today 20 November 2024: यूपी में लोगों की जान धुआं और धूल के बीच फंस गई है। कम होने की बजाए प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को भी सभी प्रमुख शहरों की हवा खराब श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, बुधवार को भी हाल बेहद खराब है। सुक्ष्म से लेकर धूल और रसायन कणों वाली हवाओं से लोग बीमार हो रहे हैं। शहरों में रिहायशी इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक चल रहा है। सबसे बुरी स्थिति दिल्ली-एनसीआर और पश्चिम यूपी की है। गाजियाबाद में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 339 दर्ज किया गया है। वहीं मेरठ में एक्यूआई 273 रिकॉर्ड हुआ जो खराब श्रेणी में है।
प्रमुख शहरों का एक्यूआई
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को सुबह लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में एक्यूआई 307 दर्ज किया गया। वहीं केंद्रीय विद्यालय क्षेत्र में 308 और लालबाघ में 321 एक्यूआई दर्ज किया गया। मेरठ के गंगानगर में सुबह 275, जयभीमनगर में 282 और पल्लवपुरम में 275 एक्यूआई रहा। गाजियाबाद के संजय नगर में 315 एक्यूआई दर्ज किया गया। जबकि इंदिरापुरम में 368, लोनी में 296 और वसुंधरा में 326 एक्यूआई रहा। मुरादाबाद के कांशीरामनगर में 228 और ट्रांसपोर्टनगर में 153 एक्यूआई रहा। जबकि गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 308 एक्यूआई रहा। कानपुर के कल्याणपुर में 304 और नेहरूनगर में 280 एक्यूआई रहा।
दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 1 में 300, लॉजिक्स इंफोटेक पार्क में 236 और नॉलेज पार्क 3 में 265 एक्यूआई दर्ज हुआ। वाराणसी के अदर्ली बाजार में 256, भेलूपुर में 256 और मल्दहिया में 270 एक्यूआई रहा। प्रयागराज, बरेली और आगरा में वायु प्रदूषण की स्थिति भी बिगड़ रही है। प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में सुबह 315 और झूंसी क्षेत्र में 307 एक्यूआई दर्ज किया गया। वहीं आगरा के रोहता में 245, संजय पैलेस में 269, मनोहरपुर में 261, शास्त्रीपुरम में 276 और आवास विकास कॉलोनी में 265 एक्यूआई दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्द्र नगर में 150 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
प्रदूषण की मार से बढ़ रहे मरीज
छोटे और स्कूली बच्चे, कामकाजी लोग, गृहणियां तक अब सांस सबंधी दिक्कतों से जूझ रही हैं। अस्पतालों में इन दिनों वायरल के साथ दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इसी के मरीजों की बढ़ोतरी हुई है। सांस लेने में दिक्कत, तेज जुकाम, गले में खराश, गला बैठना, फेफड़ों में सीटी बजना अब आम बात हो गई है। खांसी तो लगभग हर बाहर निकलने वाले को हो रही है।
स्कूल बंद
प्रदूषण से कई शहरों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण से हाहाकार मचा हुआ है। बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए इंटर तक विद्यालय बंद कर दिए गए हैं। पश्चिम यूपी के मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में भी स्कूल बंद के निर्देश जारी हैं।
मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें
दीवाली के बाद से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। एक्यूआई के आंकड़े बदल रहे हैं। अब एक्यूआई तेजी से बढ़ रहा है। चिकित्सक मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने की सलाह दे रहे हैं।