Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Ambedkar Nagar girl murdered in Pune by Husband five years after love marriage

शर्मनाक! पहले घर वालों से लड़कर की लव मैरिज, फिर पत्नी को 1500 किमी दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट

यूपी के अम्बेडकरनगर में जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से पांच वर्ष पूर्व भाग कर प्रेम विवाह करने के बाद अब पुणे महाराष्ट्र में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर युवती के शव को ले जाने के लिए परिजनों को सूचित किया।

Srishti Kunj संवाददाता, अम्बेडकरनगरFri, 9 May 2025 09:08 AM
share Share
Follow Us on
शर्मनाक! पहले घर वालों से लड़कर की लव मैरिज, फिर पत्नी को 1500 किमी दूर ले जाकर उतारा मौत के घाट

यूपी के अम्बेडकरनगर में जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से पांच वर्ष पूर्व भाग कर प्रेम विवाह करने के बाद अब पुणे महाराष्ट्र में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर युवती के शव को ले जाने के लिए परिजनों को सूचित किया। सूचना पर युवती के ससुराल वाले पुणे पहुंच गए। युवक के परिजनों ने युवती के घर वालों को मामले में समझौता करने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी है, जिससे आहत युवती की मां ने युवक के पिता व उसके चाचा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को राकेश निषाद पुत्र रामनायक निवासी चकोरा ने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे भगा ले गया। दोनों ने पुणे महाराष्ट्र में शादी कर ली और पति पत्नी के रूप में रहने लगे। युवक और युवती के बालिग होने के कारण परिजनों ने हालात से समझौता कर लिया। बीते पांच सालों से दोनों पुणे में रह रहे थे। इस बीच बीते पांच मई को राकेश के पिता के पास पुणे पुलिस की ओर से सूचना मिली कि राकेश ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बहू का शव आकर ले जाएं। सूचना पर वह बहू के शव को लेने पुणे रवाना हो गए। शव गुरुवार रात गांव पहुंच आएगा।

ये भी पढ़ें:28 पुलिसकर्मियों पर एसपी का ऐक्शन, किया लाइन हाजिर, थाना प्रभारी को भी हटाया

मृतक युवती की मां ने जलालपुर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी बेटी की हत्या करने वाले युवक के पिता राम नायक व उसके चाचा मामले में समझौता करने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि यदि समझौता नहीं करोगी तो वही हाल होगा जो उसकी बेटी का हुआ है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धमकी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें