Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP aligarh Possibility of natural oil and gas source ONGC will do survey approval from administration

यूपी के इस जिले में प्राकृतिक तेल और गैस स्त्रोत की संभावना, ओएनजीसी करेगी सर्वे, प्रशासन की मंजूरी

यूपी के बलिया में तेल का भंडार होने की संभावना को देखते हुए पिछले महीने खुदाई शुरू हुई है। इस बीच प्रदेश के एक और जिले में प्राकृतिक तेल और गैस होने की संभावना बन रही है। इसके लिए ओएनजीसी सर्वे करने जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाताFri, 7 Feb 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
यूपी के इस जिले में प्राकृतिक तेल और गैस स्त्रोत की संभावना, ओएनजीसी करेगी सर्वे, प्रशासन की मंजूरी

यूपी में अलीगढ़ की जमीन के नीचे तेल और गैस के प्राकृतिक स्त्रोत की संभावना जताई गई है। अब पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मिशन अन्वेषण (एमए) के तहत इसका सर्वे ओएनजीसी के निर्देशन में शुरू होगा। प्रशासन के स्तर से हैदराबाद की कंपनी को पांच तहसीलों में कार्य करने के लिए संबंधित एसडीएम को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

ओएनजीसी के एक अधिकारी के अनुसार गंगा पंजाब बेसिन (यूपी-बिहार) में 2 डी भूकंपीय डेटा अधिग्रहण करने का कार्य हैदराबाद की अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड को दिया गया है। शुरुआती प्रक्रिया में होने वाले सेसमिक सर्वे के जरिए जमीन के नीच खनिज तत्वों का पता लगाया जाएगा। टू डी सेसमिक सर्वे में एक स्थान पर 22 मीटर तक ड्रिलिंग की जाती है। इसके बाद डाइनामाइट डालकर विस्फोट किया जाता है। कम तीव्रता के झटके उत्पन्न करने के लिए शॉट होल में विस्फोटकों को सेट करना और उत्पादित ऊर्जा को रिकॉर्ड करना शामिल है।

ये भी पढ़ें:UP के इस शहर में पेट्रोलियम भंडार की संभावना, सर्वे के बाद ONGC की ड्रिलिंग शुरू

विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके संसाधित किए जाने पर यह भूकंपीय डेटा पृथ्वी की उप-सतह की छवि उत्पन्न करता है, जिससे तेल और गैस युक्त संरचनाओं की पहचान होती है। अलीगढ़ में इस सर्वे के लिए ओएनजीसी द्वारा नियुक्त कंपनी अल्फाजियो (इंडिया) लिमिटेड द्वारा अनुमति मांगी गई थी। जिस पर एडीएम वित्त मीनू राणा द्वारा एसडीएम कोल, इगलास, खैर, अतरौली, गभाना को पेट्रोलियम अन्वेषण के लिए नियमानुसार अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।

2018 में भी अलीगढ़ की तहसील अतरौली क्षेत्र में हो चुका है सर्वे

अलीगढ़ में गंगा किनारे सटे तहसील अतरौली क्षेत्र में वर्ष 2018 में ओएनजीसी सर्वे कर चुकी है। तब गांव भवीगढ़ में जमीन के नीचे लिए गए नमूनों को जांच के लिए भेजा था। जिसके बाद अब टू डी सेसमिक सर्वे यहां होगा। माना जा रहा है कि पूर्व में हुए स‌र्वे में यहां जमीन के नीचे तेल-गैस के प्राकृतिक स्त्रोत होने के संकेत पाए गए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें