फिल्मी स्टाइल में बिना वीजा गर्लफ्रेंड के लिए पार की बॉर्डर, पाक जेल में बंद बादल की मां ने लगाई गुहार
- अलीगढ़ का बादल बाबू फेसबुक के जरिए हुए प्यार की खातिर प्रेमिका को पाने के लिए सरहद पार चला गया, लेकिन प्यार को पाने से पहले ही पाकिस्तान की जेल में पहुंच गया। अब पाकिस्तानी जेल में बंद है।
फिल्म गदर में सकीना को पाने के लिए तारा सिंह सरहद पार कर पाकिस्तान पहुंच गया था। वहीं, रियल लाइफ में पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने अपने प्यार के लिए भारत आ गई। कुछ इस तरह ही एक और प्रेम कहानी में अलीगढ़ का बादल बाबू फेसबुक के जरिए हुए प्यार की खातिर प्रेमिका को पाने के लिए सरहद पार चला गया, लेकिन प्यार को पाने से पहले ही पाकिस्तान की जेल में पहुंच गया। अब पाकिस्तानी जेल में बंद बादल की मां गायत्री ने पीएम नरेन्द्र मोदी से बेटे को सुरक्षित भारत बुलाने की गुहार लगाई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर के अनुसार पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन शहर में बीते दिनों एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया था। जिसकी पहचान अलीगढ़ के बरला थानाक्षेत्र के अन्र्तगत खिटकारी गांव निवासी बादल बाबू के रूप में हुई। दरअसल बादल बिना किसी वैध दस्तावेज, वीजा अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान पहुंच गया। पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने बादल बाबू को अवैध रूप से सीमा पार करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसकी जानकारी परिजनों को जब से हुई है, तब के गांव खिटकारी में बादल के घर पर ग्रामीणों का पहुंचना शुरू हो गया है।
वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बादल की मां गायत्री ने बताया कि हमें नहीं मालूम कि बेटे को पाकिस्तान की पुलिस ने पकड़ लिया है। आखिरी बार जब मोबाइल पर वीडियो के माध्यम से बात हुई तो उसने बताया था कि मैं दुबई आ गया हूं। सारे कागज घर में ही रखकर काम करने के लिए दिल्ली गया था। मां ने कहा कि हमारी प्रधानमंत्री से यही अपील है कि बेटा सही सलामत घर पर वापस आ जाए। बादल ने कभी पाकिस्तान की युवती के प्रेम प्रसंग के बारे में नहीं बताया है। अगर वह पाक युवती को यहां पर लाने में सफल हो जाता है तो हमें अपने बादल के साथ पाक दुल्हन भी स्वीकार है।
जब बादल बोला था, जिस मकसद के लिए आया वह पूरा हुआ
परिजनों के अनुसार आखिरी बार जब बादल से वीडियो कॉल के जरिए बात हुई तो उसने बताया कि वह जिस मकसद के लिए घर से निकला था, आज वह पूरा हो गया है। अब शायद आगे बात नहीं हो पाएगी। तब भी परिजन कुछ नहीं समझ पाए थे। उसने किसी दूसरे नंबर से फोन पर बात करते हुए कहा था कि उसका मोबाइल फोन खराब हो गया है। नया फोन लेने के बाद बात करेगा। तभी से उससे कोई संपर्क नहीं हुआ।
जून 2024 में जारी हुआ पासपोर्ट
बादल के सभी भारतीय दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट भी घर पर रखे हुए हैं। पासपोर्ट के अनुसार बादल की जन्मतिथि 13 अप्रैल 2004 है। वहीं पासपोर्ट जून 2024 को जारी हुआ है। ऐसे में बड़ा सवाल यही उठता है कि आखिर बिना किसी दस्तावेज के बादल पाकिस्तान बार्डर कैसे पार कर गया।
दीपावाली के बाद पिता से नहीं हुई बात
बादल बाबू के पिता कृपाल सिंह ने बताया कि बेटे का पासपोर्ट बना हुआ है और वह अपने डॉक्यूमेंट लेकर नहीं गया। वह पहले दिल्ली में नौकरी करता था। दीपावली से 15 दिन पहले बेटे ने बताया था कि मेरा दोस्त मुझे पाकिस्तान लेकर जा रहा है। इस बीच घर पर नवम्बर महीने में दो बार फोन भी आया, तब वीडियो कॉल के जरिए बात हुई थी।
मां का रो-रोकर बुरा हाल
पाकिस्तान के बोर्डर पर पकड़े जाने की सूचनाओं के बाद मां गायत्री देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। मां का कहना है कि उनको पहले अपना बेटा चाहिए इसके बाद जैसे वह कहेगा करने के लिए तैयार है। पुलिस प्रशासन व सरकार से आग्रह है कि जल्दी से जल्दी उसके बेटे को लाया जाए। बादल का बड़े भाई रूप किशोर ने कहा कि हमें अपना भाई बादल चाहिए। इसके बाद अगर पाकिस्तान की युवती उसके साथ आना चाहे तो पूरी तरह से परिवार के लिए स्वीकार होगी।
एलआईयू ने किया परिजनों से संपर्क
सीओ एलआईयू योगेंद्र मलिक ने बताया कि थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकरी के युवक बादल बाबू को पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली है। इस बारे में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास के स्तर से कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।