Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra TCS Manager Manav Sharma Suicide case Mohit Wife gets to know about Iphone gift to Nikita

TCS मैनेजर की पत्नी को आईफोन दिलाने का राज मोहित के घर में खुला, मानव-निकिता की चैट में था जिक्र

  • पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मोहित को पुलिस ने छोड़ दिया है। उसने पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने निकिता को आईफोन दिलाया था। वह भी शादीशुदा है। पुलिस ने जब उसे बुलाया तो उसकी पत्नी को भी उसकी हकीकत पता चली।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, आगराMon, 10 March 2025 07:43 AM
share Share
Follow Us on
TCS मैनेजर की पत्नी को आईफोन दिलाने का राज मोहित के घर में खुला, मानव-निकिता की चैट में था जिक्र

टीसीएस के रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा खुदकुशी मामले में मुकदमे के दस दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। निकिता शर्मा की गिरफ्तारी तो दूर की बात पुलिस उसकी परछाई तक नहीं पहुंच पाई है। वहीं दूसरी तरफ पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए मोहित को पुलिस ने छोड़ दिया है। उसने पूछताछ में यह कबूल किया कि उसने निकिता को आईफोन दिलाया था। वह भी शादीशुदा है। पुलिस ने जब उसे बुलाया तो उसकी पत्नी को भी उसकी हकीकत पता चली।

डिफेंस कालोनी निवासी मानव शर्मा का शव 24 फरवरी की सुबह फंदे पर लटका मिला था। खुदकुशी से पहले उन्होंने वीडियो बनाया था। वीडियो 27 फरवरी को उनकी बहन आकांक्षा शर्मा को मिला था। 28 फरवरी को मुकदमा लिखाया गया था। निकिता अपने पिता के साथ तभी से फरार है। सदर पुलिस ने पूछताछ के लिए निकिता के दोस्त मोहित को बुलाया था। खुदकुशी से पहले हुई चैट में उसके नाम का जिक्र आया था। मोहित ने पुलिस को बताया कि निकिता से उसकी पहचान अभिषेक ने कराई थी।

ये भी पढ़ें:महाकुम्भ में नहाने लायक था नदियों का जल, सीपीसीबी की नई रिपोर्ट में दावा

अभिषेक बरहन का निवासी है। निकिता का दोस्त था। 2021 में निकिता से पहचान हुई। धीरे-धीरे उससे उसकी दोस्ती गहरी हो गई। उसने निकिता को एक आईफोन भी दिलाया था। उसे नहीं पता वह कहां पर छिपी है। उससे कोई संपर्क नहीं किया है। पुलिस ने बताया कि मोहित शादीशुदा है। पुलिस ने जब मोहित को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसकी पत्नी घबरा गई। जब उसे वजह पता चली तो हैरान रह गई। आईफोन की बात पर तो उसे भी गुस्सा आया। पति ने उसे आईफोन नहीं दिया। बाहर अपनी दोस्त को आईफोन गिफ्ट किया।

आईफोन के मैसेज से शुरू हुई थी रार

बरहन की प्रिया जैन ने सात जनवरी 2025 को अपनी ननद प्राची जैन की इंस्टाग्राम आईडी से मानव शर्मा को मैसेज किया था। उसमें निकिता और उसकी बहन के बारे में उल्टा सीधा लिखा था। यह भी लिखा था कि निकिता से पूछना उसे आईफोन किसने दिया था। इस मैसेज के बाद ही मानव के घर में क्लेश शुरू हुई थी। खुदकुशी से कुछ मिनट पहले मानव की निकिता से चैट हो रही थी। उसमें उसने लिखा था क्या मोहित से बात कर रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें