Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Taj Mahal on High Alert after intelligence input security Increased food items not allowed

हाई अलर्ट पर ताजमहल, खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ी, खाने-पीने का सामान ले जाना मना

आगरा में ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी गई है। हर प्वांइट पर तीन से छह लोगों को तैनात किया गया है।

Srishti Kunj विशेष संवाददाता, आगराSat, 3 May 2025 08:10 AM
share Share
Follow Us on
हाई अलर्ट पर ताजमहल, खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ी, खाने-पीने का सामान ले जाना मना

आगरा में ताजमहल पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। खुफिया इनपुट के बाद एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है। सीआईएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाकर डेढ़ गुना कर दी गई है। हर प्वांइट पर तीन से छह लोगों को तैनात किया गया है। पर्यटकों की चेकिंग के बाद उनका सामान बाहर ही रखवाया जा रहा है। केवल हैंडबैग को ही चेकिंग के बाद ले जाने की अनुमति है। पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने और ताजमहल से कुछ दूरी पर रेस्टोरेंट संचालक के भाई की हत्या के बाद स्मारक के अंदर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

खुफिया एजेंसियों के इनपुट के बाद स्मारक परिसर में चेकिंग से लेकर अंदर के हिस्से में लगातार चौकसी बरती जा रही है। रात में भी सीआईएसएफ के जवान स्मारक परिसर के कई प्वाइंट पर तैनात रहकर हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। ताजमहल के दोनों गेटों पर पर्यटकों की पूरी स्क्रीनिंग कर ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है। पर्यटकों द्वारा अपने साथ लाए गए सामान की भी स्क्रीनिंग करानी पड़ रही है। उसके बाद उस सामान को बाहर ही रखवाया जा रहा है। केवल छोटा बैग ही ले जाने की अनुमति दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:आगरा हत्याकांड: कमिश्नरेट में दस दिन में छह गोलीकांड, दो हत्याएं, पुलिस लापरवाह

कुछ दिनों पहले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने भी ताजमहल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था। तब उन्होंने कुछ प्वांइटों पर दो से तीन और चार के स्थान पर छह जवानों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने रात में भी संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इस संबंध में सीआईएसएफ ताजमहल के कमांडेंट वैभव कुमार दुबे ने बताया कि सुरक्षा में पहले भी किसी तरह की कोई कमी नहीं थी, लेकिन हाई अलर्ट के बाद पहले से सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बल के जवान इस बात का भी ध्यान रख रहे हैं कि पर्यटकों को ताजमहल में भ्रमण के दौरान परेशानी न होने पाए।

स्निफर डॉग से सुबह शाम कराई जाती है चेकिंग

ताजमहल में स्निफर डॉग से सुबह और शाम को चेकिंग कराई जाती है। सुरक्षा बल के जवान डॉग को स्मारक के हर इलाके में ले जाते हैं। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही उसे वापस लेकर आते हैं। स्निफर डॉग किसी भी संदिग्ध वस्तु को सूंघने में एक्सपर्ट होता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें