Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Spa Center Girls beaten two Men on road after dispute who went for massage

स्पा सेंटर में मसाज कराने गए लड़कों को लड़कियों ने सड़क पर दौड़ाकर पीटा, पढ़िए क्यों हुआ बवाल?

आगरा के ताजगंज के विभव नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर बवाल हुआ। दो युवक नशे में आए थे। किसी बात पर युवतियों से तकरार हो गई। युवतियों ने उन्हें स्पा सेंटर से बाहर निकाल दिया। बाहर आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने दोनों को गिराकर पीटा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराSun, 29 Sep 2024 10:20 AM
share Share

आगरा के ताजगंज के विभव नगर चौकी क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर पर बवाल हुआ। दो युवक नशे में आए थे। किसी बात पर युवतियों से तकरार हो गई। युवतियों ने उन्हें स्पा सेंटर से बाहर निकाल दिया। बाहर आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने दोनों को गिराकर पीटा। घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इंस्पेक्टर ताजगंज जसवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को स्पा सेंटर के बाहर मारपीट के वीडियो वायरल हुए। पुलिस टीम ने जांच शुरू की। छानबीन में पता चला कि सिग्नेचर स्पा सेंटर की घटना है। मामला 15 सितंबर का है। वीडियो अब वायरल हुए हैं।

पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज देखे। एक फुटेज में युवक नीचे से ईंट फेंकता दिख रहा है। छानबीन में पता चला कि दो युवक स्पा कराने पहुंचे थे। रुपये भी जमा करा दिए। नशे में थे। स्पा सेंटर में कार्यरत युवती से कुछ बोल दिया। जल्दी स्पा कराना चाहते थे। विवाद हुआ। संचालक ने उनके रुपये वापस कर दिए। युवक बाहर नहीं निकल रहे थे। युवती ने उन्हें धक्के देकर बाहर निकाला। स्पा सेंटर पहली मंजिल पर है।

ये भी पढ़ें:यूपी: नवोदय विद्यालय की छात्रा ने किया सुसाइड, घरवाले बोले-रैगिंग से परेशान थी

नीचे आकर एक युवक ने ईंट फेंककर मारी। इसके बाद युवतियों ने उन्हें पीटा। मारपीट के दौरान मौके पर भीड़ जुट गई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस कभी तो स्पा सेंटर बंद करा देती है। कुछ दिन छापेमारी चलती है। उसके बाद स्पा सेंटर खुल जाते हैं। वे तो आज तक नहीं समझ पाए कि पुलिस आखिर कार्रवाई कब करने आती है। ज्यादातर स्पा सेंटरों में पहले जैसी गंदगी हो रही है। पुलिस चाहे तो अचानक छापेमारीकरसकतीहै।

पुलिस की मर्जी से चलते हैंबिना पुलिस की मर्जी के कोई स्पा सेंटर नहीं चल सकता। जब भी सख्ती होती है पुलिस स्पा सेंटर बंद करा देती है। अधिकारी इस ओर ध्यान देना बंद कर देते हैं तो दोबारा शुरू करा दिए जाते हैं। जब बंद कराए जाते हैं तो आरोप लगाया जाता है कि स्पा सेंटर की आड़ में गलत काम होते हैं। जब शुरू कराए जाते हैं तो तर्क दिया जाता है कि लाइसेंस धारकों ही स्पा सेंटर चला रहे हैं। पुलिस कुछ नहीं कर सकती।

अगला लेखऐप पर पढ़ें