Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Man Video with Taj Mahal Tower Viral on Social Media ASI said it fake and Baseless

ताजमहल की मीनार के साथ युवक का वीडियो वायरल, एएसआई ने बताया फेक

आगरा में ताजमहल की मीनार के साथ एक युवक का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। एएसआई के अधिकारियों ने इसकी पड़ताल कर पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए इस वीडियो को फर्जी और निराधार बता दिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 16 Oct 2024 11:34 AM
share Share

आगरा में ताजमहल की मीनार के साथ एक युवक का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो गया। जिस रफ्तार से ये वीडियो वायरल हुआ उतनी ही तेजी से एएसआई के अधिकारियों ने इसकी पड़ताल कर पूरे घटनाक्रम को नकारते हुए इस वीडियो को फर्जी और निराधार बता दिया। ताजमहल के मुख्य मकबरे वाले प्लेटफार्म के चारों दिशा में चार मीनारें हैं। इनमें से दो मीनारें यमुना की ओर वाले हिस्से में हैं। पहले पर्यटक इस प्लेटफार्म पर यमुना की और बिल्कुल किनारे तक चले जाते थे। इसको लेकर कहीं कोई हादसा न हो जाए तो एएसआई ने यहां रेलिंग लगाकर पर्यटकों को इसके पार न जाने के लिए लिए बोर्ड भी लगा दिए हैं।

इधर, सोशल मीडिया पर जारी किए गए वीडियो में दिखाया गया कि एक युवक दशहरा घाट वाली मीनार के पीछे हिस्से (रेलिंग के बाद) में चला गया। वहां 25-26 साल का ये युवक अपने मोबाइल से वीडियो काल कर किसी युवती से बात करने लगा। लोगों का कहना है कि युवक यहां लगभग 30 मिनट तक रहा, लेकिन वीडियो मात्र चार से पांच सेकेंड का ही है। बताया गया है कि ये वीडियो किसी ने दशहरा घाट से बनाया है।

ये भी पढ़ें:अमिताभ ठाकुर को पहले गोरखपुर में नजरबंद किया, फिर भेजा लखनऊ; केस भी हुआ दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की जानकारी एएसआई के अधिकारियों तक पहुंची। उन्होंने तत्काल अपने सीसीटीवी कैमरों को चेक कराया। ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि मीनार पर चढ़ने और वहां 30 मिनट तक रुकने की कथित घटना झूठी है। जो शख्स मीनार के पास दिखाया गया है। वह सफेद मार्बल प्लेटफॉर्म पर खड़ा है। कभी-कभी पर्यटक कम ऊंचाई वाली रेलिंग को पार कर जाते हैं, जिस पर वहां तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी उन्हें वापस बुला लेते हैं। भारतीय फिल्मों से प्रेरित कथित कहानी पूरी तरह से फर्जी और निराधार है। पर्यटकों को रेलिंग से दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने के लिए वहां पर्याप्त संख्या में उचित साइनेज लगे हुए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें