पत्नी से परेशान एक और युवक ने की आत्महत्या, कोर्ट में तलाक केस दायर होने पर गोली से उड़ा लिया
आगरा के वायु विहार (शाहगंज) में पार्किंग ठेकेदार रवि धाकड़ ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। विवाद के चलते पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। तलाक का केस दायर किया था। इस वजह से वह अवसाद में था।
आगरा के वायु विहार (शाहगंज) में पार्किंग ठेकेदार रवि धाकड़ ने कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। विवाद के चलते पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई थी। तलाक का केस दायर किया था। इस वजह से वह अवसाद में था। सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी को ठहराया है। घटना बुधवार की है। पुलिस ने बताया कि रवि धाकड़ की शादी दस साल पहले नगला पदी निवासी ऋतु से हुई थी। ऋतु प्राइवेट नौकरी करती है। दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी आठ साल व छोटी तीन साल की है। पिछले करीब दस माह से रवि के पास कोई ठेका नहीं था। वह परेशान था।
पति-पत्नी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ करता था। चार माह पहले झगड़ा होने पर पत्नी मायके चली गई। परिवारीजनों ने समझौता कराया। एक दिसंबर को ऋतु घर लौट आई। दोनों में फिर झगड़ा हुआ। पत्नी गुस्से में छोटी बेटी को लेकर चली गई। बड़ी बेटी को पति के पास ही छोड़ दिया। दो दिन पहले पत्नी ने कोर्ट में तलाक का केस दायर किया। जानकारी होने पर रवि के होश उड़ गए। उसने पत्नी से फोन पर संपर्क किया। पत्नी ने उससे बात नहीं की।
बुधवार की शाम रवि ने बेटी को घर के बाहर खेलने भेज दिया। तमंचे से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली की आवाज सुनकर बेटी और पड़ोसी आए मगर तब तक देर हो चुकी थी। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि रवि का सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि मैं परेशान हो गया हूं। तुम्हें कई बार समझाया मगर तुम नहीं मानी। मैं तुम्हारी हरकतों से तंग का चुका हूं। पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।