Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Flight Lieutenant Suicide Captain Wife in Stress Commit Suicide in Delhi

फ्लाइट लेफ्टिनेंट पति की आत्महत्या का दर्द नहीं सह पाई कैप्टन पत्नी, तनाव में आकर की खुदकुशी

आगरा के खेरिया स्थित वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित आवास में पंखे से लटककर फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने आत्महत्या की थी। पति की आत्महत्या की खबर के बाद मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 17 Oct 2024 08:01 AM
share Share

आगरा के खेरिया स्थित वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित आवास में सोमवार रात पंखे से लटककर फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल दीप ने आत्महत्या कर ली थी। पति की आत्महत्या की खबर के बाद मंगलवार रात को मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली। आशंका है कि पति की आत्महत्या की जानकारी मिलने के बाद कैप्टन पत्नी ने अवसाद में आकर यह कदम उठाया। फ्लाइट लेफ्टिनेंट का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद वायुसेना स्टेशन में रखा गया है। बुधवार को पत्नी का शव भी आगरा आ गया। दोनों शव गुरुवार को उनके पैतृक गांव भेजे जाएंगे।

गांव मोरारा बिहार शरीफ, नालंदा (बिहार) के 32 वर्षीय दीनदयाल दीप फ्लाइट लेफ्टिनेंट थे। खेरिया स्थित वायुसेना स्टेशन स्थित आवास में पत्नी कैप्टन रेनू तंवर के साथ रहते थे। दोनों का विवाह दिसंबर 2022 में हुआ था। राजस्थान की रहने वाली कैप्टन रेनू तंवर मिलेट्री नर्सिंग सर्विस में कैप्टन थीं और वर्तमान में आगरा के मिलिट्री हॉस्पिटल में तैनात थीं। दो दिन पहले काम के सिलसिले में दिल्ली गई थीं। मंगलवार को फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल का कमरे में बेडशीट से बने फंदे पर पंखे से शव लटका मिला था।

ये भी पढ़ें:वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने की आत्महत्या, कमरे में पंखे पर लटका मिला शव

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया
फ्लाइट लेफ्टिनेंट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है। पोस्टमार्टम के बाद फ्लाइट लेफ्टिनेंट के शव को वायुसेना स्टेशन परिसर में रखा गया है। बुधवार को उनकी पत्नी कैप्टन रेनू तंवर का शव भी आगरा पहुंच गया। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को परिजनों के साथ दोनों शव पैतृक गांव मोरारा भेजे जाएंगे।

मंगलवार सुबह पत्नी को पुलिस ने दी थी जानकारी
पति के आत्महत्या करने की जानकारी पुलिस ने दिल्ली में उनकी कैप्टन रेनू तंवर को दी थी। पति के आत्महत्या करने की खबर से संभवत कैप्टन रेनू तंवर अवसाद में चली गईं। इसके बाद मंगलवार रात को उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। बेटे और बहू की आत्महत्या की खबर से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें