Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra family living under cameras focus Threatened on Instagram by Firing Accused

इंस्टाग्राम स्टोरी से दहशत में आगरा का ये परिवार, कैमरों की निगरानी में हुए कैद, पढ़ें क्यों

आगरा में एक परिवार को इंस्टाग्राम पर धमकी मिल रही हैं। दबंग के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर परिवार इतना सदमे में है कि घर से निकलने में भी डरते हैं। घर में कैमरे लगा रखे हैं जिनकी निगरानी में रहते हैं जिससे की कोई अनहोनी हो तो सब कैमरों में कैद रहे।

Srishti Kunj आगराWed, 30 April 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
इंस्टाग्राम स्टोरी से दहशत में आगरा का ये परिवार, कैमरों की निगरानी में हुए कैद, पढ़ें क्यों

आगरा में एक परिवार को इंस्टाग्राम पर धमकी मिल रही हैं। दबंग के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर परिवार इतना सदमे में है कि घर से निकलने में भी डरते हैं। घर में कैमरे लगा रखे हैं जिनकी निगरानी में रहते हैं जिससे की कोई अनहोनी हो तो सब कैमरों में कैद रहे। यहां तक की आम चीजों के लिए भी घर से निकलते हैं तो मन में दहशत होती है कि कहीं दबंग उनपर हमला न कर दे। उन्होंने पुलिस में जान का खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।

बताया जा रहा है कि आगरा सदर के कैंट क्षेत्र (झुम्मन खां की झोपड़ी) निवासी बबलू का परिवार दहशत में है। भय से पीड़ित परिवार ने खुद को कैमरों की निगरानी में कैद कर लिया है। सब्जी व दूध लेने भी डर-डर के जाते हैं। दरअसल पास के ही विपिन और सोनू इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उन्हें डरा रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूर्व में आरोपियों ने पीड़ित के घर पर फायरिंग भी की थी। गोली पीड़ित के रिश्तेदार को लगी थी। मुकदमा हुआ था। तब से दोनों आरोपी उन्हें धमका रहे हैं।

ये भी पढ़ें:पति की दाढ़ी नहीं भायी तो दुल्‍हन देवर संग हुई फरार, शादी के सातवें महीने बवाल

पीड़ित परिवार ने एक बार फिर पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों पर थाने में कई मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कई केस चल रहे हैं। इस मामले में भी जांच शुरू की गई है। पीड़ित परिवार को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए आरोपियों को पकड़कर मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें