इंस्टाग्राम स्टोरी से दहशत में आगरा का ये परिवार, कैमरों की निगरानी में हुए कैद, पढ़ें क्यों
आगरा में एक परिवार को इंस्टाग्राम पर धमकी मिल रही हैं। दबंग के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर परिवार इतना सदमे में है कि घर से निकलने में भी डरते हैं। घर में कैमरे लगा रखे हैं जिनकी निगरानी में रहते हैं जिससे की कोई अनहोनी हो तो सब कैमरों में कैद रहे।

आगरा में एक परिवार को इंस्टाग्राम पर धमकी मिल रही हैं। दबंग के इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर परिवार इतना सदमे में है कि घर से निकलने में भी डरते हैं। घर में कैमरे लगा रखे हैं जिनकी निगरानी में रहते हैं जिससे की कोई अनहोनी हो तो सब कैमरों में कैद रहे। यहां तक की आम चीजों के लिए भी घर से निकलते हैं तो मन में दहशत होती है कि कहीं दबंग उनपर हमला न कर दे। उन्होंने पुलिस में जान का खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि आगरा सदर के कैंट क्षेत्र (झुम्मन खां की झोपड़ी) निवासी बबलू का परिवार दहशत में है। भय से पीड़ित परिवार ने खुद को कैमरों की निगरानी में कैद कर लिया है। सब्जी व दूध लेने भी डर-डर के जाते हैं। दरअसल पास के ही विपिन और सोनू इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर उन्हें डरा रहे हैं। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पूर्व में आरोपियों ने पीड़ित के घर पर फायरिंग भी की थी। गोली पीड़ित के रिश्तेदार को लगी थी। मुकदमा हुआ था। तब से दोनों आरोपी उन्हें धमका रहे हैं।
पीड़ित परिवार ने एक बार फिर पुलिस से मदद मांगी है। पुलिस को मामले में शिकायत दी गई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों पर थाने में कई मुकदमे पहले से भी दर्ज हैं। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कई केस चल रहे हैं। इस मामले में भी जांच शुरू की गई है। पीड़ित परिवार को सुरक्षित महसूस करवाने के लिए आरोपियों को पकड़कर मामले में जल्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी।