Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Family Counselling center Husband Wife Dispute Resolved after Swearing on Geeta

गीता की कसम ने पति व पत्नी को फिर से मिलाया, साथ रहने का कर लिया फैसला

  • एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के प्रयास से रिश्ता टूटने से बच गया। पति-पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। दोनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। दोनों ने एक-दूसरे की शिकायत दूर करने का भी वादा किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, प्रमुख संवाददाता, आगराSun, 9 Feb 2025 10:41 AM
share Share
Follow Us on
गीता की कसम ने पति व पत्नी को फिर से मिलाया, साथ रहने का कर लिया फैसला

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र पर अजीबो-गरीब मामला सामने आया। पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और फिर गीता की कसम खाकर मामला सुलझा। शनिवार का वाकया है। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग फेल हो गई। पति-पत्नी बाहर आ गए। एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही के प्रयास से रिश्ता टूटने से बच गया। पति-पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई। दोनों एक साथ रहने के लिए तैयार हो गए। एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही ने बताया कि पति की जिद थी कि पत्नी पहले आठ लाख रुपये के जेवरात वापस करे। वह घर से लेकर गई थी। पत्नी का कहना था कि वह जेवरात लेकर नहीं गई है।

वहीं पत्नी का आरोप था कि पति दूसरी महिला से बात करता है। एडीसीपी पूनम सिरोही ने दोनों से बात की। पत्नी ने कहा कि वह जेवरात लेकर नहीं गई थी। एडीसीपी ने पति से पूछा कि उसे कैसे यकीन होगा। पति बोला कि पत्नी कसम खाकर कहे। पत्नी तैयार हो गई। गीता मंगाई गई। पत्नी ने गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि वह आठ लाख रुपये के जेवरात लेकर नहीं गई थी। पत्नी ने कहा कि पति भी कसम खाए कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा। पति भी कसम खाने के लिए तैयार हो गया। उसने भी गीता पर हाथ रखकर कसम खाई कि दूसरी लड़की से बात नहीं करेगा।

ये भी पढ़ें:सत्ताईस के लिए सावधान', मिल्‍कीपुर की हार के बाद सपा ने फिर छेड़ा पोस्‍टर वॉर

इतना ही नहीं पति ने ये भी कसम खाई की वो भविष्य में कभी शराब भी नहीं पीएगा। पत्नी ने पति के यह कसम खाते ही उसे माफ कर दिया। समझौता हो गया। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। दोनों ने एक-दूसरे की सभी बातें भी मान ली और बदलाव करने का फैसला किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें