Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Court Hearing on 25 September in Case Against Kangana Ranaut statement on farmer Protest

कंगना रनौत के खिलाफ केस में अगली सुनवाई 25 सितंबर को, किसान धरने पर दिए बयान पर विवाद

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध्र प्रस्तुत परिवाद में मंगलवार को प्रार्थी के बयान नहीं हो सके। आगरा की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर नियत की है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराWed, 18 Sep 2024 10:48 AM
share Share

अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध्र प्रस्तुत परिवाद में मंगलवार को प्रार्थी के बयान नहीं हो सके। आगरा की अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 25 सितंबर नियत की है। प्रार्थी/ वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध अदालत में परिवाद प्रस्तुत किया था। इसमें उन्होंने सांसद द्वारा किसानों के बारे में दिए बयान को लेकर आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि 26 अगस्त 2024 को प्रार्थी व साथी अधिवक्ताओं ने देश के टीवी चैनलों पर सुना और देखा तथा 27 अगस्त 24 को आगरा के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ा। जिसमें हिमाचल प्रदेश मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली में किसानों के धरने को लेकरबयानदियाथा।

13 सितंबर को अभिनेत्री और भाजपा सांसद कंगना रनौत के विरुद्ध्र परिवाद कोर्ट में प्रस्तुत किया गया था। स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए अनुज कुमार सिंह ने प्रार्थी के बयान के लिए 17 सितंबर की तारीख नियत की थी। प्रार्थी/ वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने परिवाद प्रस्तुत कर कहा था कि वह किसान के बेटे हैं और वकालत से पूर्व करीब 30 वर्ष तक कृषि कार्य किया है। देश के किसानों के प्रति पूर्ण रूप से श्रद्धाभाव और सम्मान रखते हैं।

ये भी पढ़ें:गन्ना किसानों को बड़ी राहत, घर बैठे ही हल हो जाएंगी समस्याएं,हेल्पलाइन नंबर जारी

कहा गया कि 26 अगस्त 2024 को प्रार्थी व साथी अधिवक्ताओं ने देश के टीवी चैनलों पर सुना और देखा तथा 27 अगस्त 24 को आगरा के दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार पढ़ा। जिसमें हिमाचल प्रदेश मंडी से भाजपा की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने किसानों के बारे में बयान दिया कि अगर किसान आंदोलन के दौरान भाजपा का शीर्ष नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो पंजाब में भी बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। प्रार्थी ने इस संबंध में 31 अगस्त 24 को पुलिस कमिश्नर और थानाध्यक्ष न्यू आगरा को शिकायत भेजी। कार्रवाई न होने पर उन्होंने वाद प्रस्तुतकियाहै।

अगला लेखऐप पर पढ़ें