Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Boy Blackmailed friend on Instagram editting photos obtained by fraud

युवती ने क्यूट गर्ल से की इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पहले भेजे फोटो फिर मिलने पहुंची, देखकर उड़े होश

  • आगरा के पिनाहट कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवती के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर क्यूट गर्ल नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवती को गुमराह किया। उसके फोटो हासिल कर लिए। फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, आगराWed, 29 Jan 2025 10:44 AM
share Share
Follow Us on
युवती ने क्यूट गर्ल से की इंस्टाग्राम पर दोस्ती, पहले भेजे फोटो फिर मिलने पहुंची, देखकर उड़े होश

आगरा के पिनाहट कस्बे के एक मोहल्ले में एक युवती के साथ साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर क्यूट गर्ल नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवती को गुमराह किया। उसके फोटो हासिल कर लिए। फोटो एडिट कर ब्लैकमेल करने लगा। युवती ने तीन आरोपियों के खिलाफ थाना पिनाहट में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित युवती ने दर्ज रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसने अप्रैल 2024 में इंस्टाग्राम पर अपनी एक आईडी बना रखी थी। उसे क्यूट गर्ल नाम की एक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई।

महिला मानकर उसने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके बाद युवती की कथित महिला आईडी पर बातचीत होने लगी। युवती उसे महिला दोस्त समझती रही। कथित महिला दोस्त ने बातों बातों में उसके फोटो ले लिए। अगस्त 2024 में इंस्टाग्राम की महिला फ्रेंड ने युवती को मिलने के लिए बुलाया। युवती जब मिलने पहुंची तो उसे अपने साथ हुए धोखे का खुलासा हुआ। क्यूट गर्ल पिनाहट थाना क्षेत्र के देवगढ़ गांव निवासी रामरक्षक का पुत्र सत्यम निकला। उसने युवती से फोटो डिलीट करने के एवज में रुपये भी हड़प लिए। पुलिस ने आरोपी सत्यम, उसके जीजा विवेक धाकरे और दीपक चौहान के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भगदड़ के बावजूद श्रद्धालुओं का रेला, बनारस-अयोध्‍या में भी भारी भीड़

अपहरण व दुराचार के आरोपित को राहत

अपहरण, दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपित मिलन शर्मा निवासी किरावली का जमानत प्रार्थनापत्र अदालत ने मंजूर कर लिया। वादी ने थाना मलपुरा में घटना से सात माह बीस दिन बाद 20 मई 2024 को आरोपित के विरुद्ध अपनी पुत्री के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 19 दिसंबर को आरोपित को जेल भेजा था। आरोपित की ओर से अधिवक्ता जल सिंह परिहार ने तर्क दिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें