Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावWife got angry after seeing her husband with his girlfriend fight broke out outside restaurant video viral

रेस्टारेंट के बाहर प्रेमिका को देख भड़की पत्नी, नाले में कूदकर जान देने का किया प्रयास, पति ने रोका तो होने लगी मारपीट

  • यूपी के उन्नाव में रेस्टोरेंट के पास पति के साथ प्रेमिका को देखकर पत्नी भड़क गई। इसके बाद पति-पत्नी के बीच मारपीट होने लगी। सड़क किनारे हो रहे इस तमाशे को देखने के लिए भीड़ लग गई, लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की कोशिश नहीं की। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 01:06 PM
share Share

यूपी के उन्नाव जिले के आदर्श नगर मोहल्ला स्थित एक रेस्टोरेंट के पास शनिवार दोपहर प्रेमिका को पति के साथ देखकर एक महिला भड़क गई। पति की बेवफाई से क्षुब्ध महिला ने नाले में कूदकर जान देने का प्रयास किया तो पति ने हाथ पकड़ कर रोक लिया। इसके बाद पत्नी का पारा चढ़ गया और फिर पति के साथ मारपीट शुरू हो कर दी। सड़क किनारे हो रही इस मारपीट को देखने वालों की भीड़ लग गई। दंपति के बीच मारपीट में प्रेमिका भी शामिल हो गई। लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की। पुलिस भी भीड़ में शामिल होकर तमाशा देखने लगी। हालांकि इस दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।हिन्दुस्तान ऐसे किसी वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शनिवार दोपहर सोशल मीडिया पर दम्पति के बीच हुई मारपीट का एक 17 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शहर के एक रेस्टोरेंट के पास प्रेमिका के साथ पति को देखकर पत्नी भड़क गई। विवाद इतना बढ़ा कि नाराज पत्नी नाले में कूद कर जान देने का प्रयास करने लगी, तभी पति ने पत्नी को पकड़ लिया और दम्पति के बीच मारपीट शुरू हो गई। पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में पहुंची प्रेमिका भी शामिल हो गई।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस भी देखती रही तमाशा

पति-पत्नी के बीच हो रही झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस भी भीड़ में शामिल हो गई और विवाद निपटने के बजाए तमाशा देखती रही। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी केवल अपनी मौजूदगी को दर्शाते हुए खड़े हैं, जबकि दम्पति के बीच की मारपीट बढ़ती जा रही है। इससे सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस ने अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वहन किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए था और हिंसा को रोकना चाहिए था। पुलिस प्रेमिका व दम्पति को अस्पताल चौकी ले आई और महिला दरोगा तीनों के बीच समझौता करवाने में जुटी हुई है। सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर महिला पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थी। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख