Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावYouth Stabs Water Tanker Driver in Unnao During Road Construction Dispute

उन्नाव में टैंकर चालक पर चाकू से हमला, आंतें बाहर निकलीं, हैलट रेफर

उन्नाव, संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी मोड़ के पास मंगलवार देर रात सड़क निर्माण के दौरान टैंकर चालक पर युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 20 Nov 2024 09:24 AM
share Share

उन्नाव, संवाददाता। अचलगंज थाना क्षेत्र के कोरारी मोड़ के पास मंगलवार देर रात सड़क निर्माण के दौरान टैंकर चालक पर युवक ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।

हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव का हीरालाल अचलगंज क्षेत्र के कोरारी मोड़ के पास सड़क निर्माण में पानी का टैंकर चलाता है। देर रात इसी गांव का युवक हीरालाल के पास पहुंचा और किसी बात पर झगड़ा करने लगा। विरोध पर युवक ने हीरालाल के पेट में चाकू से कई वार कर दिए। उसकी आंतें बाहर निकल आईं और वह गिर पड़ा।

सड़क निर्माण में लगे अन्य मजदूरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हीरालाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर हैलट रेफर कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। पूछताछ से पता चला कि सोमवार को टैंकर से डीजल निकालने को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। इसके बाद मंगलवार देर रात भी विवाद के बाद चाकू मारा। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें