शुक्लागंज में दिनदहाड़े वृद्ध की चापड़ से हमला कर हत्या
Unnao News - शुक्लागंज( उन्नाव), संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ले में बुधवार को दिनदहाड़े एक
शुक्लागंज( उन्नाव), संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंबिकापुरम मोहल्ले में बुधवार को दिनदहाड़े एक युवक ने वृद्ध की चापड़ मारकर हत्या कर दी। एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह ने बताया कि आपसी कहासुनी को लेकर युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
अंबिकापुरम मोहल्ला के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध श्रीनारायण मिश्रा अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठे हुए थे। तभी इसी मोहल्ला का रहने वाला दिलीप शर्मा उर्फ डब्लू आ गया। किसी बात को लेकर युवक व वृद्ध में विवाद हो गया। गुस्से में आकर दिलीप ने चापड़ से वृद्ध पर कई वार कर दिए। जिससे जख्मी श्रीनारायण नाली में जा गिरे। पत्नी शांति के मुताबिक नातिन घर के बाहर चाय देने गई तो नाना को खून से लथपथ पड़ा देखा। तभी परिजन जख्मी श्रीनारायण को जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पत्नी शांति ने पुलिस को बताया कि साल भर पहले युवक से नशेबाजी को लेकर विवाद हुआ था। इसीलिए उसने ही पति की हत्या कर दी है। पुलिस ने आसपास सीसी कैमरे की फुटेज खंगाली, जिसमें हत्यारोपित गमछा और लाल शर्ट पहने दिखाई पड़ रहा है। पुलिस उसके घर पहुंची और हत्यारोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।