Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावYouth Found Dead Under Suspicious Circumstances in Shuklaganj Family and Police Provide Conflicting Accounts

संदिग्ध परिस्थितियों में ओईएफ कर्मी के बेटे की मौत, मचा कोहराम

शुक्लागंज में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को फांसी की सूचना मिली, लेकिन परिवार ने मिर्गी का दौरा बताया। युवक को कई अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 22 Aug 2024 12:27 AM
share Share

शुक्लागंज, संवाददाता। गंगाघाट कोतवाली के बिंदा नगर चौकी इलाके के आदर्श नगर में बुधवार दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। डॉयल पुलिस को फांसी की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

मोहल्ले के रहने वाले ओईएफ कर्मी गंगा दुलारी के 25 वर्षीय बेटे नीरज गौतम की दोपहर लगभग दो बजे संदिग्ध हालत में मौत हो गई। बड़े भाई दीपक ने बताया कि दोपहर के समय नीरज की अचानक तबियत बिगड़ गई। उसे शुक्लागंज के दो निजी अस्पतालों में ले गये। जहां डॉक्टरों ने जबाव दे दिया। जिसके बाद कानपुर कैंट स्थित ओईएफ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भाई ने बताया कि पिता लक्ष्मीनारायण की मौत के बाद मां को उनकी जगह नौकरी मिली है। नीरज, भाई दीपक, सूरज और बहन कोमल से सबसे छोटा था। लोहे के शटर लगाने का काम करता था। इधर काम न मिलने के कारण काफी दिनों से परेशान रहता था। पुलिस ने बताया कि फांसी की सूचना दी गई थी। वहीं परिजनों के मुताबिक उसे कभी-कभी मिर्गी का दौरा पड़ता था। फांसी जैसी कोई घटना नहीं हुई है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पीएम के लिये भेजा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें