Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsYouth Abducts Girl After Love Trap Police Launch Investigation

युवती को साथ ले जाने वाले युवक पर केस दर्ज

Unnao News - एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर युवती को भगा लिया। युवती के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की और अंत में पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 28 April 2025 12:10 AM
share Share
Follow Us on
युवती को साथ ले जाने वाले युवक पर केस दर्ज

चकलवंशी, संवाददाता। युवक युवती को प्रेम जाल में फंसा कर भगा ले गया। रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोज बीन करते रहे। कहीं पता नहीं चला, तब पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। आसीवन थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार दोपहर बाद चौबीस साल की बेटी बिना बताए गायब हो गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि हसनगंज थाना क्षेत्र के बाबा खेडा चक कुशेहरी गांव निवासी आकाश मौर्या पुत्र प्रेम लाल मौर्या का गांव आना जाना था। इसी बीच उसने बेटी के साथ मित्रता कर ली और कहीं लेकर चला गया। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें