पत्नी से झगड़ कर युवक ने ससुराल में लगाई फांसी
Unnao News - बिल्हौर के कोटरा गांव निवासी एक युवक की गंगाघाट कोतवाली के बसधना गांव में ससुराल है। पांच दिन पहले वह ससुराल आया था। किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। देर रात ससुराल से निकला और गांव के बाहर पेड़...
बिल्हौर के कोटरा गांव निवासी एक युवक की गंगाघाट कोतवाली के बसधना गांव में ससुराल है। पांच दिन पहले वह ससुराल आया था। किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया। देर रात ससुराल से निकला और गांव के बाहर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
कोटरा गांव निवासी रामशंकर के बेटे लाल सिंह (35) की ससुराल गंगाघाट कोतवाली के बसधना गांव में ससुराल है। वह पांच दिन पहले ससुराल आया था। सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे वह ससुराल से बाहर निकला। गांव के बाहर पेड़ पर चढ़कर फांसी पर झूल गया। सुबह लोगों की नजर पड़ी। परिजनों को सूचना दी। लाल सिंह की मौत पर पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव देख बेहाल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।