खेत किनारे लगे कटीले तार से युवक का पैर कटा, मौत
Unnao News - उन्नाव के अकवाबाद गांव में प्रतिबंधित ब्लेड वाले तार से 20 वर्षीय सचिन कुमार का पैर कट गया। घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को...
उन्नाव, संवाददाता। बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद गांव में खेत किनारे लगे प्रतिबंधित ब्लेड वाले तार से युवक का पैर कट गया। सूजन आने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार रात युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवाबाद गांव निवासी सर्वेश कुमार का 20 वर्षीय बेटा सचिन कुमार खेती कर पिता का सहयोग करता था। सोमवार रात खेत पर जाने की बात कहकर घर से निकला था। इसी दरम्यान खेत पर लगे ब्लेड कटीले तार में फंसकर पैर कटने से जख्मी हो गया। इससे पैर में सूजन आ गई। परिजन उसे सीएचसी बीघापुर ले गए। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया। हालत में सुधार होने पर परिजन उसे घर ले आए। मंगलवार शाम उसकी हालत बिगड़ने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसे भर्ती कर इलाज शुरू किया, लेकिन देर रात उसकी मौत हो गई। जवान बेटे की मौत की खबर मिलने पर मां फूलमती और बड़ा भाई विपिन कुमार रो-रोकर बेहाल रहा। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।