शादी के 24 घंटे बाद नवविवाहिता ने मृत बच्चे को दिया जन्म
Unnao News - उन्नाव में एक युवक ने प्रेमिका को बिना बताए दूसरी जगह शादी तय कर ली। प्रेमिका को इस बात का पता चला और उसने कोतवाली जाकर युवक को बुलाया। युवक ने शादी के लिए राजी होकर प्रेमिका से मंदिर में शादी कर ली।...

उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक का सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। उसने प्रेमिका को बिना बताए माखी क्षेत्र में दूसरी जगह शादी तय कर ली। 19 अप्रैल शनिवार की शाम उसे बारात ले जाना था। प्रेमिका को इसकी भनक लगी तो वह परिजन के साथ सदर कोतवाली पहुंच गई। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि उसके प्रेमी को काेतवाली बुलाया गया। कार्रवाई के डर से युवक ने प्रेमिका से शादी करने पर हामी भर दी। जिस पर दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया। मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। रविवार को नवविवाहिता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। जब बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो नवविवाहिता ने किसी कार्रवाई से इन्कार कर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।