Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsWoman Murder Case in Unnao Accused Arrested Confesses to Crime

महिला से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने की थी हत्या

Unnao News - उन्नाव के कुसुंभी गांव में महिला रीना की हत्या के आरोप में पुलिस ने हाफिज को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कबूल किया कि उसने महिला की शाल से मुंह दबाकर हत्या की। रीना के साथ रहने की जिद के कारण विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 12 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव। अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कुसुंभी गांव में महिला हत्याकांड में पुलिस ने नवाबगंज टेम्पो स्टैंड से आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार कोर्ट आदेश पर जेल भेजने का दावा किया है। पूछताछ में पकड़े गए हत्यारोपी ने महिला की शाल से मुंह दबाकर हत्या किए जाने की बात कबूल की है। महिला से साथ रहने की जिद करने पर पीछा छुड़ाने के लिए हत्यारोपित ने वारदात को अंजाम दे डाला था। बतातें चलें कि शुक्रवार को अजगैन कोतवाली क्षेत्र के कुसुंभी गांव के बहार झाड़ियों में रीना (35) पत्नी बाबू का शव पड़ा मिला था। शिनाख्त बाद शनिवार पोस्टमार्टम में उसकी मुंह दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी। लखनऊ के सरोजनी नगर थाना के मक्का खेड़ा निवासी मां रानी ने सोहरामऊ थानाक्षेत्र के आशाखेड़ा निवासी हाफिज उर्फ सपेरा पुत्र शकूर पर हत्या आरोप लगाया था। पुलिस ने उसे नवाबगंज टेंपो स्टैंड के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की। तब उसने महिला को मिलने के बहाने बुलाने और उसी की शाल से मुंह दबा हत्या करने की बात स्वीकार की। पति ने बताया था कि वह पहले हाफिज के यहां बैंड बजाता था। तभी से उसका घर आना जाना था। तभी रीना से हाफिज की नजदीकी हो गई थी। जिससे वह परिवार सहित ससुराल के डेरे में रहने चला गया था। हाफिज व महिला के संबंध की जानकारी होने पर घर में अक्सर विवाद होता था। वहीं रीना साथ रहने की जिद कर रही थी। इसी से छुटकारा पाने के लिए उसने रीना हत्या कर दी। अजगैन इंस्पेक्टर अवनीश सिंह ने बताया कि हाफिज को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें