Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsWoman Files Complaint Against In-Laws for Dowry Demands and Abuse in Chakalvanshi

महिला ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस

Unnao News - चकलवंशी में एक महिला ने माखी थाना में तहरीर दी, जिसमें उसने अतिरिक्त दहेज की मांग और मारपीट का आरोप लगाया। पुलिस ने पति और उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद उसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 12 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
महिला ने पति समेत सात लोगों पर दहेज उत्पीड़न का दर्ज कराया केस

चकलवंशी। महिला ने माखी थाना में तहरीर देकर अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करने मारपीट कर बच्चे को जबरन छीन कर घर से निकाल देने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास, ससुर, ननद व ननदोई सहित सात लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज किया और मामले की जांच कर रही है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर दुबाइन पुरवा गांव निवासी राम शंकर की बेटी सुधा ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि मई 2023 में माखी थाना क्षेत्र के हंसाखेडा गांव निवासी दिलीप के साथ शादी हुई थी। पिता ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था।

शादी के बाद बेटे बाल कृष्ण का जन्म हुआ। उसके बाद ससुरालीजनों से पचास हजार रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग की जाने लगी और आए दिन मारपीट करने लगे। 18 अप्रैल 25 बांगरमऊ कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया और वह ससुराल चली गई। लेकिन उनके रवैय्ये में कोई सुधार नहीं हुआ। छह मई को उसके बच्चे बाल कृष्ण को छीन लिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। थाना प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि पीडिता की तहरीर पर पति दिलीप, ससुर गजराज, सास, ननद नीलम, पिंकी, नीतू, ननदोई संतोष के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें