उन्नाव में कोरोना से महिला की मौत, 185 नए संक्रमित
Unnao News - उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरने लगा है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को...
उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे गिरने लगा है। संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 185 नए मामले आये, जबकि 293 लोग स्वस्थ हुए। कोविड हॉस्पिटल में भर्ती एक महिला की मौत हो गई।
अचलगंज के गांव दुर्गाखेड़ा निवासी राजकुमारी (51) को संक्रमित होने पर 8 मई को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी तरह कोविड जांच में सिकंदरपुर कर्ण में 13, नवाबगंज 7, पुरवा 7, सफीपुर १, मियागंज 18, असोहा 4, सरोसी10, बीघापुर 13, औरास 5, सुमेरपुर 8, हिलौली 10, हसनगंज 13, बांगरमऊ 1, बिछिया 6, फतेहपुर चौरासी 5, गंजमुरादाबाद 1, शहर के अलग-अलग मोहल्लों में 37, शुक्लागंज 21 व अन्य जिलों के जांच कराने वाले 5 लोग शामिल हैं।
सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि 293 लोग स्वस्थ हुए हैं। स्वस्थ हुए लोगों में 275 लोग होम आइसोलेशन व 4 मरीज सरस्वती मेडिकल कॉलेज के शामिल हैं। जिले में कोरोना के 2429 सक्रिय केस हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।