जहरीला पदार्थ निगलने से महिला की मौत
Unnao News - सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा परियर गांव की रहने वाली महिला ने शनिवार रात घर में रखा कोई जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। जिला अस्पताल के इमर
परियर, संवाददाता। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुब्बाखेड़ा परियर गांव में महिला की शनिवार रात जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। जिला अस्पताल के इमरजेंसी कर्मियों ने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सुब्बा खेड़ा परियर गांव के रहने वाले मनोज कुमार की 32 वर्षीय पत्नी कंचन ने शनिवार रात घर पर रखा कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया था। चौकी प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मौत की खबर मिलने पर मायके पक्ष भी मौके पर मौजूद रहा। किसी ने कोई आरोप नहीं लगाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।