सब्जी मंडी में भिड़े सांड़ आधा दर्जन चोटिल
Unnao News - मंगलवार रात शुक्लागंज के फोरलेन स्थित सब्जी मंडी में दो आवारा सांड़ आपस में लड़ गए। इस लड़ाई में वाहन सवार और सब्जी खरीदने वाले लोग चपेट में आ गए, जिससे कई लोग घायल हो गए। सब्जी विक्रेताओं ने सांड़ों...
शुक्लागंज, उन्नाव। मंगलवार रात फोरलेन स्थित सब्जी मंडी में दो आवारा सांड़ आपस में लड़ गए जिससे शुक्लागंज से कानपुर की ओर जा रहे वाहन सवार चपेट में आ गए। इसके साथ ही सब्जी खरीदने वाले भी सांडों की लड़ाई में चपेट में आकर घायल हो गए।
रात करीब 8:00 बजे फोरलेन सब्जी मंडी के पास आवारा सांड़ आपस में लड़ गए काफी देर तक दोनों के बीच लड़ाई होती रही जिससे स्कूटी सवार दो युवतियां चपेट में आ गई इसी बीच बाइक सवार दो युवको के अलावा सब्जी विक्रेता चपेट में आगे सांड़ की चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोगों को मामूली चोटें आसपास सब्जी विक्रेताओं ने लड़ रहे सांड़ों पर पानी और लाठी डंडे पटक कर उन्हें छुड़ाया इस दौरान फोरलेन पर अफरा तफरी मच गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।