मारपीट के आरोपी जेठ और देवर पर रिपोर्ट
Unnao News - मारपीट के आरोपी जेठ और देवर पर रिपोर्टमारपीट के आरोपी जेठ और देवर पर रिपोर्टमारपीट के आरोपी जेठ और देवर पर रिपोर्टमारपीट के आरोपी जेठ और देवर पर रिपोर
सफीपुर। पति की मौत के बाद बच्चियों के साथ रह रही महिला ने जेठ और देवर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार जेठ ने अलमारी का ताला तोड़कर दो लाख रुपये भी निकाल लिए। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। कस्बा के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने तहरीरदेकर बताया कि पति के देहांत के बाद वह अपनी दोनो बेटियों के साथ अलग घर में रह रही थी। इस बीच जेठ नौशाद उर्फ मुन्ना ने उसपर उससे निकाह करने का दबाव बनाया। जब उसने इंकार किया तो आरोपी ने छेड़ाछाड़ और दुष्कर्म करने का प्रयास भी किया। इसपर वह भाई को बुलाकर मायके चली गई। 13 जुलाई को जब वह मायके से लौटकर वापस आई तो उसके कमरें में रखी अलमारी का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखे दो लाख रुपये कीमत के जेवरात गायब मिले। जब उसने इसकी जानकारी देवर शमशाद और जेठ नौशाद से लेनी चाही तो उन्होंने उससे मारपीट की। इंस्पेक्टर श्याम नारायण सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर मिली है। आरोपी देवर और जेठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।