स्टार्टर खराब होने से पानी की आपूर्ति बाधित
Unnao News - गंजमुरादाबाद में सांसद आदर्श ग्राम कार्यक्रम के तहत बनी पानी की टंकी का स्टार्टर खराब हो गया है, जिससे पिछले छह माह से 450 कनेक्शन धारकों को पानी नहीं मिल रहा। ऑपरेटर को मानदेय भी नहीं मिला है। इस...
गंजमुरादाबाद, संवाददाता। सांसद आदर्श ग्राम कार्यक्रम के तहत पेयजल के लिए निर्मित पानी की टंकी का स्टार्टर खराब हो गया। इस कारण छह माह से 450 कनेक्शन धारकों को पानी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही, पांच वर्षों से कार्यरत ॉपरेटर को मानदेय भी नहीं मिला है। पीड़ित ने समस्या निदान के लिए शिकायत की है। गंजमुरादाबाद ब्लाक क्षेत्र के गांव झखरा में 1 करोड़ 52 लाख की लागत से पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। वर्ष 2021 में सांसद ने इसका लोकार्पण किया था। बीते छह माह पहले मोटर का स्टार्टर खराब हो गया था। जिसके बाद से ही सप्लाई बाधित है। दिसंबर महीनें में ऑपरेटर गिरीश निषाद ने मामले के प्रति दिसंबर 2024 में उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण को ऑन लाइन शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन समस्या का निदान नहीं हो सका। जिससे 450 कनेक्शन धारकों के सामने पेयजल की समस्या बनी हुई है।
मानदेय मिला नहीं, शुल्क भी नहीं हो रहा जमा
टंकी के ऑपरेटर गिरीश ने 7 फरवरी 2024 को मानदेय दिलाने के लिए सीएम के नाम प्रार्थना पत्र दिया था। मगर अभी तक मानदेय भी नहीं मिल सका है। साथ ही आपरेटर के अनुसार यहां 450 कनेक्शन धारक है। जिनसे भी अभी तक कोई शुल्क नहीं जमा किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।