हिस्ट्रीशीटर आरोपित पुलिस हिरासत से भागा
सुमेरपुर में, बिहार थाना का वांछित हिस्ट्रीशीटर अतुल, पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला। थाना प्रभारी ने भागने की सूचना को गलत बताया, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। अतुल पर हत्या और लूट के...
सुमेरपुर, संवाददाता। बिहार थाना का वांछित हिस्ट्रीशीटर बुधवार को पुलिस को गच्चा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला। उधर थाना पुलिस ऐसे किसी भी आरोपित के भागने से इंकार कर रही है। सीओ ऋषिकांत शुक्ल ने कहा कि मामले की जांच के बाद दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। बिहार थाना क्षेत्र के मुनऊखेडा गांव का रहने वाला अतुल बिहार थाना का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उस पर हत्या व लूट समेत कई गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज है। बिहार थाने का वह गैंगस्टर भी है। गैंगस्टर मामले का ही वह वांछित था। थाने की पुलिस काफी दिनों से दबिश देकर धरपकड़ का प्रयास कर रही थी। सूत्रों की मानें तो दो दिन पहले पुलिस ने उसे जप्सरा गांव से गिरफ्तार किया और थाने लाकर हथकड़ी लगाकर रखा। जहां से वह पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकला। थाना प्रभारी सुरेश चंद मिश्र का कहना है कि भगवंतनगर चौकी पुलिस आरोपित को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने खेत में दबिश दी। पुलिस को देख वह भाग निकला। थाने से हिस्ट्रीशीटर के भागने की सूचना गलत है। थाने के सीसी कैमरे के फुटेज भी देखे जा सकते हैं। सीओ बीघापुर ऋषीकांत शुक्ल का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है। वांछित गैंगस्टर की गिरफ्तारी की दबिश दी जा रही थी। हिरासत के बाद कैसे भागा इसकी जांच की जा रही है। मामले में दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी और 2024 के गैंगस्टर आरोपित अतुल को गिरफ्तार किया जाएगा। आरोपित अतुल पर पहले से थाना में कई मुकदमें दर्ज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।